तापस सन्याल/भिलाई : नवनियुक्त भिलाई कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अरुण सिंह सिसोदिया के कार्यालय पहुंच कर शिष्टाचार भेंट की श्री सिसोदिया जी ने शाल व पुष्पगुक्ष भेंट कर नवनियुक्त अध्यक्ष का स्वगात किया और शुभकामनाएं दी! इस अवसर पर वैशाली नगर जनसेवा कार्यालय में प्रदेश सचिव श्री इरफान खान जी, भिलाई कांग्रेस के कोषाध्यक्ष श्री अतुल साहू जी, प्रवक्ता श्री राजेश शर्मा जी, श्री संदीप निरंकारी जी जिला महामंत्री श्री राजीव यादव जी,फारुख खान जी,खेल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री सुमित सिंह जी, जिला सचिव राजू पाल जी,संजय साहू जी ,अरविंद सिंह जी,श्री आसिफ अंसारी जी,संजय लाखे जी,त्रिपाठीजी,महेंद्र साहू जी,सुरेश चंद जी,रमाकांत देशलहरे जी,इमरान अंसारी जी,नन्दू टंडन जी,राहुल गुप्ता ,राहुल ताम्रकार जी राहुल ‘अलियकत व सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने फूल-माला पहनाकर बधाई व शुभकामनाएं दी !
- ← विद्युत व्यवस्था बेहतर बनाने दुर्ग क्षेत्र में हुए विभिन्न कार्य
- विधायक देवेंद्र यादव ने सुबह चाय पर की चर्चा,व्यापारियों का जाना कुशलक्षेम →