प्रांतीय वॉच

सांसद मोहन मंडावी ने नवनिर्मित शीलता मंदिर का उद्घाटन, ग्रामीणों ने मादरी नृत्य के साथ भव्य स्वागत किये

Share this

प्रकाश नाग/ केशकाल/बड़ेराजपुर : कांकेर लोकसभा के सांसद मोहन मंडावी मंगलवार को बड़ेराजपुर ब्लॉक के दौरे पर थे। जहां उन्होंने नवनिर्मित सांस्कृतिक भवन, मंदिर एवं सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। साथ ही ग्राम होनावंडी में नवनिर्मित शीतला माता मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर माता का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान सांसद मोहन मंडावी ने ग्राम होनावंडी के ग्रामीणों के सामाजिक भाईचारे एवं समरसता की प्रशंसा करते हुए सदैव इसी प्रकार से धार्मिक भेदभाव को दरकिनार कर सभी धर्मों का सम्मान करते हुए इसी तरह भाईचारे का मिसाल पेश करने की बात कही।

आपको बता दें कि बड़ेराजपुर विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरवेल में सांस्कृतिक भवन के लोकार्पण, ग्राम पेंड्रावन में सामुदायिक भवन के लोकार्पण एवं होनावंडी के नवनिर्मित शीतला माता मंदिर में मंगलवार को प्राण प्रतिष्ठा हेतु विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इन सभी कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि कांकेर लोकसभा के सांसद मोहन मंडावी शामिल हुए थे। सांसद मोहन मंडावी ने ग्राम होनावंडी में माता के प्राण प्रतिष्ठा की पूजा में शामिल होकर आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस दौरान सांसद मोहन मंडावी ने कहा कि ग्राम होनावंडी आकर मुझे काफी खुशी हुई, मैंने देखा कि इस गांव के लोगों के मन मे किसी प्रकार की जातिगत भावना नही है। क्योंकि आदिवासी कभी जातिगत भावना नही रखता, न ही आदिवासी भिक्षा मांगता है और ना ही आदिवासी धर्मांतरण करता है। चूंकि आगामी दिनों में नवरात्र पर्व का शुभारंभ होने वाला है जिसे ध्यान में रखते हुए हमने मां शीतला के मन्दिर का लोकार्पण एवं प्राण प्रतिष्ठा किया है।

इसके लिए मैं मन्दिर के पुजारी, ग्राम के गांयता, पटेल, मन्दिर समिति के सदस्य एवं ग्राम होनावंडी के ग्रामवासियों को बधाई देता हूं। इस दौरान पूर्व विधायक सेवकराम नेताम, जिला पंचायत सदस्य सन्तोषी नेताम, जनपद सदस्य सरिता नेताम, सांसद प्रतिनिधि लालाराम मरकाम, अजय सिंह ठाकुर, सरपंच मानाराम मरकाम, उप सरपंच दलसाय मरइ, शीतला मन्दिर समिति के अध्यक्ष बलसिंह मरकाम, उपाध्यक्ष निर्मल मरइ, सर्व आदिवासी समाज जिलाध्यक्ष सोनसाय मरकाम, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अनिता नेताम, ग्राम के गांयता, पुजारी, पटेल समेत बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणजन मौजूद रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *