तिलकराम मंडावी/ कलकसा/डोंगरगढ़ : स्थानीय ग्राम कलकसा में विधायक भुनेस्वर बघेल द्वारा 5.00 लाख का आदिवासी गोंड़ समाज के लिए स्वीकृति प्रदान किया है । जिनका आज पूजा अर्चना कर कार्य प्रारंभ किया गया । जिसमें सरपँच कृष्ण कामड़े , पूर्व सरपंच अशोक दास साहू , सचिव पंचराम साहू ,नरोत्तम कुंजाम , दयाराम , किशोर नेताम , सेवा दास साहू ,सुकलु राम ,आनन्द नेताम आदि उपस्थित रहे।
- ← कांकेर शहर में चोरी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
- अपने ही जमीन के लिए 15 वर्षों से दर-दर भटक रहे हैं ईश्वर एवं उनके परिवार →