क्राइम वॉच

कांकेर शहर में चोरी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

  • गिरोह के सरगना  की गिरफ्तारी हेतु टीम रवाना
  • गिरफ्तार आरोपियों ने शहर में 5 चोरियों की वारदात में शामिल होना स्वीकार किया
अक्कू रिजवी/कांकेर : कांकेर पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री गोरखनाथ बघेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती चित्रा वर्मा के पर्यवेक्षण में थाना कांकेर पुलिस में चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, मामले का विवरण इस प्रकार है कि कांकेर के शहर में विगत कुछ दिनों से हो रही चोरियों के मामले में पुलिस को विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिली थी की शहर में हो रही चोरियों में भीमखोज महासमुंद का गिरोह शामिल है तथा स्थानीय ठेलकबोर्ड निवासी रतन मंडावी जो कि मूल रूप से भीमखोज का रहने वाला है वह अपने रिश्तेदारों को भीमखोज से बुलाकर शहर में चोरियों की वारदात को अंजाम देता है सूचना की तस्दीक पर पुलिस द्वारा आरोपी रतन मंडावी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जिसने दिनांक 28/03/2021 को उदय नगर में तथा दिनांक 07/08/2021 को आदर्श नगर में तथा दिनांक 15/08/2021 को उदय नगर एवं एकता नगर में चोरियों की घटना में मास्टरमाइंड परदेस निवासी भीमखोज महासमुंद सचिन निवासी भीमखोज महासमुंद उमेश निवासी कुकड़ादाह, प्रेम मंडावी उर्फ पामु, निवासी भीमखोज एवं ईशु  मंडावी  के साथ मिलकर लाखों की नगदी एवं सोने चांदी के जेवरात की चोरी करना स्वीकार किया है पुलिस द्वारा आरोपी रतन मंडावी आरोपी प्रेम मंडावी एवं आरोपी ईशु मंडावी को गिरफ्तार किया गया है आरोपियों ने पुलिस को बताया की उन्हें दिनांक 28/03/2021 को की चोरी में हिस्से में पचास पचास हज़ार रुपए मिला था तथा दिनांक 07/08/2021 को आदर्श नगर में प्रत्येक को पांच हजार रुपया तथा दिनांक 15/08/2021 को उदय नगर एवं एकता नगर में चोरियों में दस हज़ार रुपए हिस्से में मिला था तथा शेष नगदी रकम एवं सोने चांदी के जेवरात एवं सिक्कों को गिरोह के मास्टरमाइंड परदेश एवं सचिन तथा उमेश उड़ीसा में बेचने के नाम पर लेकर चले जाते थे गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने पुलिस को यह भी जानकारी दिया कि गिरोह के मास्टर माइंड परदेस एवं सचिन तथा उमेश आरोपी रतन मंडावी निवासी ठेलकबोर्ड कांकेर के घर में महीनों रुका करते थे तथा रात में तीनों अपना पिट्ठू बैग लेकर निकलते थे और सुबह होने से पूर्व घर वापस आ जाते थे कि शहर में हुई अन्य चोरियों में भी मास्टर माइंड परदेस एवं सचिन तथा उमेश शामिल रहे हैं गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को जानकारी दिया है की आरोपी परदेस निवासी भीमखोज अपने साथ एक काले रंग का पिट्ठू बैग रखता था जिसमें दरवाजा तोड़ने का उपकरण एडजेस्टर पाना , राड , कटर , रेती , रखता था । जिसका प्रयोग आरोपी गण सूने मकान के दरवाजों की कुंडियों को तोड़ने में किया करते थे। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। गिरफ्तार आरोपियों ने चोरियों से मिले हिस्से में रकम को खर्च कर देना बताया है गिरफ्तार  पुलिस द्वारा गिरोह के मास्टरमाइंड आरोपी परदेश , उमेश एवं सचिन की तलाश की जा रही है। जिनकी गिरफ्तारी से चोरी की गई सोने चांदी के जेवरात की बरामदगी होगी की एवं अन्य चोरियों के भी खुलासा होना संभावित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *