प्रांतीय वॉच

कांकेर पुलिस ने किया बुज़ुर्ग नागरिकों का सम्मान

Share this

अक्कू रिजवी/कांकेर : जिला कांकेर पुलिस अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारी का निर्वाह करते हुए कांकेर ज़िला पुलिस ने आज 1 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर कांकेर के लगभग 50 वरिष्ठ नागरिकों को मुख्यालय में बुलाकर सम्मानित किया।श्री पी सुंदर राज पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज, श्री बालाजी राव उप पुलिस महानिरीक्षक कांकेर रेंज के कुशल मार्गदर्शन ,श्री शलभ कुमार सिन्हा पुलिस अधीक्षक कांकेर के निर्देशन में आज पुलिस मुख्यालय स्तर पर चलाई जा रही “समर्पण योजना ‘ के तहत पुलिस लाइन कांकेर में कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में श्री गोरखनाथ बघेल ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर, श्री अमृत कुजूर उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन, कांकेर, मोहम्मद मोहसिन खान रक्षित निरीक्षक कांकेर द्वारा वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा व सहायता हेतु वरिष्ठ नागरिकों से सौजन्य मुलाक़ात और चर्चा कर उनके हालचाल एवं समस्याओं की जानकारी ली गई। उन्हें किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो इस हेतु पुलिस सदैव तत्पर है। कभी भी स्वयं को अकेला न समझें ।

वरिष्ठ नागरिकों को किसी भी प्रकार की कठिनाई हो तो तत्काल पुलिस को अवगत कराएं, जिससे समय पर उनकी समस्याओं का निराकरण किया जा सके।आपके हर सुख- दुख में पुलिस आपके साथ है। इस अवसर पर लगभग 50 की संख्या में वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे जिन्हें सम्मान स्वरूप शाल, साड़ी व अन्य ज़रूरत की सामग्री का वितरण किया गया। वरिष्ठ नागरिकजन पुलिस के अधिकारियों द्वारा किए गए सम्मान व सौजन्य मुलाकात से काफी प्रसन्न थे ।आज दिनांक 1 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर जिले के अन्य थाना /चौकी क्षेत्रों में भी समर्पण योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान कर उनका हालचाल जाना गया। पुलिस द्वारा उठाए गए इस सामयिक क़दम की सारे ज़िले में चर्चा एवं प्रशंसा है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *