प्रांतीय वॉच

पढ़ना-लिखना अभियान के तहत् पौढ़ शिक्षार्थी आंकलन महापरीक्षा का आयोजन

Share this
  • महापरीक्षा अभियान में जिले के 8201 शिक्षार्थी हुए शामिल

आफ़ताब आलम/बलरामपुर : बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में पढ़ना-लिखना अभियान के तहत् आज 30 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से सांय 05.00 बजे तक पौढ़ शिक्षार्थी आंकलन महापरीक्षा मिशन का आयोजन किया गया। जिले में महापरीक्षा अभियान हेतु पंजीकृत 6733 महिला एवं 2269 पुरूष कुल 9002 शिक्षार्थियों के लिए 105 परीक्षा केन्द्र बनाया गया था। इस महापरीक्षा अभियान में जिले में कुल 8201 शिक्षार्थी उपस्थित हुए। जिला जेल रामानुजगंज में भी परीक्षा केन्द्र बनाया गया था जिसमें 78 कैदियों ने महापरीक्षा अभियान में अपना परीक्षा लिखा।

पढ़ना लिखना अभियान के अंतर्गत प्रौढ़ शिक्षार्थी आंकलन महापरीक्षा जिले के 05 विकासखण्डों के 60 ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकाय के 05 वार्डों में संचालित किया गया। इस अभियान के तहत् 180 घण्टों की पढ़ाई पूरी करने के बाद शिक्षार्थी महापरीक्षा अभियान में शामिल हुए। विकासखण्ड के ग्राम पंचायतों में बनाये गये परीक्षा केन्द्रों में परीक्षार्थियों में उत्साह देखा गया। विकासखण्ड स्तर पर महापरीक्षा अभियान को सफल बनाने के लिये टीम बनाकर मॉनिटरिंग किया गया। आने वाले समय में सफल शिक्षार्थियों को शिक्षा के मुख्य धारा में जोड़ने एवं उनके कौशल विकास किये जाने पर जोर दिया जाएगा।

जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.एक्का के द्वारा विकासखण्ड बलरामपुर के जरहाडीह परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया गया। जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा श्री रामप्रकाश जायसवाल, जिला परियोजना अधिकारी श्री ओमप्रकाश गुप्ता, सहायक जिला परियोजना अधिकारी राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन श्री मनोहर लाल जायसवाल एवं सहायक जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा श्री आनंद प्रकाश गुप्ता द्वारा विभिन्न विकासखण्डों के परीक्षा केन्द्रों का अवलोकन किया गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *