प्रांतीय वॉच

स्थापना समारोह में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ ने स्कूटर रैली व वृक्षारोपण किया

कमलेश लव्हात्रे/बिलासपुर : छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ पंजीयन क्रमांक 409 के अट्ठारहवे स्थापना दिवस समारोह का आयोजन स्थानीय नेहरू चौक में किया गया । इस अवसर पर आंगनबाड़ी की महिलाओं द्वारा स्कूटी रैली निकाली गई एवं व्यापार विहार स्थित ऑक्सीजोन पॉइंट में वृहद वृक्षारोपण भी किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर विधायक शैलेश पांडे की धर्मपत्नी श्रीमती रितु पांडे जी उपस्थित थीं वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस (ग्रामीण) पार्टी की महिला अध्यक्ष श्रीमती अनीता लव्हात्रे एवं कांग्रेस पार्टी शहर की महिला अध्यक्ष सीमा पांडे उपस्थित थीं। समस्त कार्यक्रम का संचालन छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ की प्रदेश कोषाध्यक्ष सुनीता सिंह द्वारा किया गया।

समारोह के प्रारंभ में मुख्य अतिथि श्रीमती रितु पांडे का स्वागत एवं सम्मान किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में उपस्थित सभी आंगनबाड़ी महिला कर्मियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने आंगनबाड़ी में होने वाली क्रियाकलापों और उससे होने वाले फायदों का वर्णन किया ।और उन्होंने उपस्थित सभी आंगनबाड़ी कर्मियों को इसके लिए आभार व्यक्त करते हुए सभी का मनोबल बढ़ाया और कहा कि आज आमजन के साथ जमीनी स्तर पर आप लोगों द्वारा किए जाने वाले कार्य और उससे मिलने वाले अच्छे परिणाम के लिए आप सभी आंगनबाड़ी कर्मी का पूरा पूरा योगदान है। उन्होंने प्रदेश की महिलाओं और बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य व पोषण के लिए आंगनबाड़ी कर्मियों को श्रेय देते हुए उनकी प्रशंसा की ।खास करके उन्होंने कोरोनावायरस काल में लोगों को जागरूक करने और वृहद रूप से वैक्सीनेशन कार्य में सहयोग प्रदान करने के लिए आंगनबाड़ी कर्मियों की भूरी भूरी प्रशंसा की ।इस अवसर पर संघ की शहर परियोजना अध्यक्ष मंजू मेश्राम ने सभी का आभार व्यक्त किया।

इसके पश्चात नेहरू चौक से निकलने वाली स्कूटी रैली को मुख्य अतिथि ने हरी झंडी दिखाकर व्यापार विहार के लिए रवाना किया। महिलाओं की स्कूटी रैली शहर परियोजना सचिव नीता हुमने के नेतृत्व में रवाना होकर शाम 4:00 बजे व्यापार विहार ऑक्सीजोन पाइंट पहुंची ।यहां पहुंचकर विशिष्ट अतिथि गण अनीता लव्हात्रे , सीमा पांडे एवं जोन क्रमांक 4 के निगम कमिश्नर आर एस चौहान सहित सभी आंगनबाड़ी कर्मियों ने वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लेकर विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया पौधारोपण में नीम, आम ,खजूर ,तुलसी, निबू एवं पारिजात आदि के पौधे लगाए गए। इस समस्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ की भारती मिश्रा जिला अध्यक्ष चंदा ठाकुर निर्मला शर्मा दीपा, गीतांजलि, नीतू सोमवार ,शशि यादव ,विमला मिश्रा ,पूजा तिवारी , फिरदौस बानो शकीरा अंजलि वैष्णव, अनसूया तिवारी, सीता मराठा ने महत्वपूर्ण योगदान दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *