प्रांतीय वॉच

HTC के समाज सेवा की मिसाल बनेगी एसबीएस हॉस्पिटल, समाज सेवक स्व. बीरा सिंह की स्मृति में 3 अक्टूबर को हो रहा है शुभारंभ, वाजिब शुल्क में होगा हर तरह की बीमारी का उपचार

(भिलाई ब्यूरो) तापस सन्याल l शहर की प्रसिद्ध हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी अपने सामाजिक उत्तरदायित्व को निभाते हुए एसबीएस हास्पिटल शुरू करने जा रही है। यह हास्पिटल कंपनी के संस्थापक रहे समाज सेवकस्वर्गीय बीरा सिंह के सपनों को साकार करेगी। पावर हाउस में फोरलेन सड़क के किनारे दिवंगत सेठ बीरा सिंह के द्वितीय पुण्यतिथि पर तीन अक्टूबर को शुभारंभ होने वाले इस हास्पिटल में 25 बिस्तर के साथ बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध रहेगी।अभी तक हैवी ट्रांसपर्ट कंपनी की पहचान प्रदेश और देश भर में उत्कृष्ठ परिवहन सेवा के लिए बनी हुई है। लेकिन अब अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति संजीदगी दिखाते हुए समाज सेवक बीरा सिंह की स्मृति में एक सर्वसुविधायुक्त हास्पिटल खोलने का कंपनी के निर्णय लिया है। पावर हाउस में फोरलेन सड़क से लगाकर एसबीएस हास्पिटल को अंतिम रूप दिया जा रहा है हास्पिल का निर्माण और उसमें उपलब्ध सुविधाओं पर हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के वर्तमान संचालक व समाज सेवक स्वर्गीय बीरा सिह के सुपुत्र इन्द्रजीत सिंह छोटू पूरी नजर रखे हुए हैं। उनके नेतृत्व में विशेषज्ञों की टीम एसबीएस हास्पिटल में बेहतर चिकित्सकीय सुविधा लागू करने संजीदगी के साथ जुटी हुई है।गौरतलब रहे कि हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी की स्थापना समाज सेवक स्वर्गीय बीरा सिंह ने की थी। दो साल पहले तीन अक्टूबर को सेठ बीरा सिह का निधन विशाखापट्नम में उपचार के दौरान हुआ था। अपने जीवनकाल में समाज सेवक बीरा सिह ने जनहित व समाजहित में कफी योगदान दिया। जरुरतमंदों की मदद के लिए हमेशा उन्होंने अपने हाथ खुले रखे। उनके असामयिक निधन के बाद हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी की कमान इन्द्रजीत सिंह छोटू बखूबी संभाल रहे हैं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *