रायपुर वॉच

रायपुर के त्रिवेणी फैब्रिकेटर्स व आदर्श फैब्रिकेटर्स में विश्वकर्मा पूजा व जयंती हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया

 

(रायपुर ब्यूरो ) | विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर त्रिवेणी फैब्रिकेटर्स व आदर्श फैब्रिकेटर्स में विश्वकर्मा पूजा व जयंती पर उल्लास के साथ मनाया गया समस्त भाई बंधुओं दुकान के स्टाफ के साथ प्रसाद ग्रहण किया गया और सभी लोग का आशीर्वाद सम्मान मिला | जिसमें उपस्थिति रहे प्रमोद शुक्ला , राघवेंद्र पांडे , मुकेश मिश्रा , सतीश शर्मा , अमित शर्मा , कन्नू नच रानी , बृजेश चौबे , दयाशंकर पांडे , रविशंकर पांडे आदि लोग उपस्थित रहें |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *