प्रांतीय वॉच

ढारा एवं उरैडबरी शिविर में आवेदनों के निराकरण के साथ साथ हुआ 350 से अधिक ग्रामीणों का टिकाकरण

डोंगरगढ ब्यूरो (तिलक राम मंडावी ) |  कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार तहसील डोंगरगढ अंतर्गत ग्राम उरैडबरी एवं ढारा जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जिसमें राजस्व ,कृषि , पशु चिकित्सा, पंचायत , महिला एवं बाल विभाग एवं वनविभाग,बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। उक्त शिवरों मेंआय प्रमाण पत्र 52,स्थायी जाति प्रमाण पत्र 26 , निवास प्रमाण पत्र 32,मकान क्षति आवेदन 18,फसल क्षति आवेदन 06 , नामान्तरण 09 निराकृत ,नाबालिक से बालिक 01,नक्शा दुरुस्ती 01,आरबीसी6-4 चेक वितरण 01,राजीव गांधी भूमिहीन कृषक न्याय योजना आवेदन 01,विविध 06 आवेदन का निराकरण किया गया | साथ मे शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को टिकाकरण के लाभ एवं कोविड 19 से बचाव की जानकारी दी गई। उरैडबरी में 157 एवं ढारा में 200 ग्रामीणों का टिकाकरण किया गया । जनप्रतिनिधियों/अधिकारियों ने आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण भी किया गया। स्कूल में मिड डे मील भोजन को भी चखा एवं स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा निर्मित साइंस मॉडल्स प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया एवं सराहा ।अन्य विभागों के लिये प्राप्त आवेदनों को नियमानुसार समय सीमा में निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया । । शिविर में  राजेन्द्र वर्मा सरपंच ग्राम पंचायत ढारा , संजय उईके सरपंच ग्राम पंचायत घोटिया लेख राम वर्मा सरपंच ग्राम पंचायत सलोनी मिश्रा कुमार वर्मा सरपंच ग्राम पंचायत उरैडबरी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  अविनाश भोई , राजू पटेल तहसीलदार डोंगरगढ , सुश्री मनीषा देवांगन नायब तहसीलदार , भूपेंद्र नेताम नायब तहसीलदार ,अन्य ब्लॉक लेवल अधिकारी राजस्व निरीक्षक एवं सम्बंधित हल्के के पटवारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *