देश दुनिया वॉच

रेलवे ने 24 पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन को दी मंजूरी, इस राज्‍य के यात्रियों को होगा लाभ

समस्तीपुर : कोरोना की पहली लहर के दौरान रेलवे ने कई ट्रेनों के परिचालन को बंद कर दिया गया था. ऐसा बढ़ते संक्रमण के खतरे को देखते हुए किया गया था. लेकिन अब कम होते कोविड के मामलों के बीच रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ट्रेनों के संचालन को फिर से बहाल करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) के अंतर्गत चलने वाली 12 जोड़ी यानी 24 पैसेंजर ट्रेनों का संचालन से शुरू किया जा रहा है.

इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा हेतु पूर्व मध्य रेल द्वारा और 12 जोड़ी मेमू/पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन पुनर्बहाल किया जा रहा है. इस दौरान यात्रियों के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिर्वाय होगा.

इन ट्रेनों का परिचालन होगा बहाल

1. 03383 गया-डीडीयू मेमू पैसेंजर स्पेशल 19 सितंबर से गया से प्रतिदिन 18.25 बजे खुलकर छोटे/बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 23.55 बजे पं.दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी.
2. 03384 डीडीयू- गया मेमू पैसेंजर स्पेशल 20 सितंबर से प्रतिदिन पं.दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से से 04.00 बजे खुलकर छोटे/बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 09.45 बजे गया पहुंचेगी.
3. गाड़ी संख्या 05501 बरौनी-समस्तीपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 20 सितंबर से प्रतिदिन बरौनी से 07.50 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 09.40 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी.
4.गाड़ी संख्या 05502 समस्तीपुर-बरौनी मेमू पैसेंजर स्पेशल 20 सितंबर से प्रतिदिन समस्तीपुर से 20.10 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 21.50 बजे बरौनी पहुंचेगी.
5.गाड़ी संख्या 05250 बरौनी-कटिहार मेमू पैसेंजर स्पेशल 19 सितंबर से प्रतिदिन बरौनी से 03.15 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 08.20 बजे कटिहार पहुंचेगी.
6.गाड़ी संख्या 05249 कटिहार-बरौनी मेमू पैसेंजर स्पेशल 20 सितंबर से प्रतिदिन कटिहार से 17.50 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 22.25 बजे बरौनी पहुंचेगी.
7.गाड़ी संख्या 05263 कटिहार-समस्तीपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 20 सितंबर से प्रतिदिन कटिहार से 08.35 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 15.50 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी.
8.गाड़ी संख्या 05264 समस्तीपुर-कटिहार मेमू पैसेंजर स्पेशल 20 सितंबर से समस्तीपुर से 12.55 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 21.45 बजे कटिहार पहुंचेगी.
9.गाड़ी संख्या 03379 बरौनी-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल 19 सितंबर से प्रतिदिन बरौनी से 04.30 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 10.30 बजे पटना पहुंचेगी.
10. गाड़ी संख्या 03380 पटना-बरौनी मेमू पैसेंजर स्पेशल 19 सितंबर से प्रतिदिन पटना से 20.10 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए देर रात 02.30 बजे बरौनी पहुंचेगी.
11. गाड़ी संख्या 05292 समस्तीपुर-सहरसा मेमू पैसेंजर स्पेशल 20 सितंबर से प्रतिदिन समस्तीपुर से 13.30 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 17.41 बजे सहरसा पहुंचेगी.
12. गाड़ी संख्या 05291 सहरसा-समस्तीपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 20 सितंबर से प्रतिदिन सहरसा से 04.05 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 08.40 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी.
13. गाड़ी संख्या 03607 कोडरमा-बरककाना पैसेंजर स्पेशल 19 सितंबर से प्रतिदिन कोडरमा से 16.40 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 21.30 बजे बरककाना पहुंचेगी.
14. गाड़ी संख्या 03608 बरककाना-कोडरमा पैसेंजर स्पेशल 19 सितंबर से प्रतिदिन बरककाना से 17.00 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 21.30 बजे कोडरमा पहुंचेगी.
15. गाड़ी संख्या 03606 कोडरमा-महेशमुंडा पैसेंजर स्पेशल 19 सितंबर से प्रतिदिन कोडरमा से 05.30 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 09.05 बजे महेशमुंडा पहुंचेगी.
16. गाड़ी संख्या 03605 महेशमुंडा-कोडरमा पैसेंजर स्पेशल 19 सितंबर से प्रतिदिन महेशमुंडा से 09.35 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 12.45 बजे कोडरमा पहुंचेगी.
17. गाड़ी संख्या 05533 दरभंगा-जयनगर पैसेंजर स्पेशल 19 सितंबर से प्रतिदिन दरभंगा से 18.05 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 20.25 बजे जयगनर पहुंचेगी.
18. गाड़ी संख्या 05534 जयनगर-दरभंगा पैसेंजर स्पेशल 19 सितंबर से प्रतिदिन जयगनर से 13.40 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 15.50 बजे दरभंगा पहुंचेगी.
19. गाड़ी संख्या 05535 समस्तीपुर-जयनगर पैसेंजर स्पेशल 19 सितंबर से प्रतिदिन समस्तीपुर से 05.50 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 09.40 बजे जयगनर पहुंचेगी.
20. गाड़ी संख्या 05536 जयनगर-समस्तीपुर पैसेंजर स्पेशल 19 सितंबर से जयगनर से 16.30 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 19.52 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी.
21. गाड़ी संख्या 03273 झाझा-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल 19 सितंबर से प्रतिदिन झाझा से 08.30 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 14.30 बजे पटना पहुंचेगी.
22. गाड़ी संख्या 03274 पटना-झाझा मेमू पैसेंजर स्पेशल 19 सितंबर से प्रतिदिन पटना से 10.05 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 16.15 बजे झाझा पहुंचेगी.
23. गाड़ी संख्या 03396 पटना-इसलामपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 19 सितंबर से प्रतिदिन पटना से 10.35 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 13.25 बजे इसलामपुर पहुंचेगी.
24. गाड़ी संख्या 03395 इसलामपुर-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल 19 सितंबर से प्रतिदिन इसलामपुर से 16.45 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 19.48 बजे पटना पहुंचेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *