प्रांतीय वॉच

व्यापार विहार में हुई दिन-दहाड़े चोरी का अपराधी रायपुर से गिरफ्तार

बिलासपुर : व्यापार विहार में दिन दहाड़े व्यापारी के दुकान से नगदी चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घण्टे के भीतर आरोपी को पुलिस ने रायपुर से धर दबोचा हैं,पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से 2.38 लाख नगद बरामद किया हैं..
मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप व सीएसपी मंजू लता बाज ने बताया कि प्रार्थी समीत अग्रवाल पिता गोविंद अग्रवाल निवासी हेमुनगर ने बीते दिन थाना पहुँच रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 15 सितंबर की प्रातः 10ः30 बजे जब वे व्यापार विहार स्थित अपनी दुकान देवसर ट्रेडिंग कंपनी जोन 2 में पहुँचे,इस दौरान उन्होंने अपने घर से पांच.पांच सौ रूपये के पूर्व की बिक्री रकम बैंक में जमा करने व चिल्हर को वितरण करने के लिए पांच बंडल लेकर आएं थे,जिसे अपने उक्त दुकान के गल्ले में रखकर दुकानदारी कर रहा था कि शाम के समय अपने दुकान के गोदाम के पीछे जहां दुकान के मजदुर काम कर रहे थे गल्ले को खुला छोडकर भुलकर चला गया,उसी बीच किसी अज्ञात चोर ने दुकान के गल्ले से पांच.पांच सौ रूपये के बंडल को निकालकर चोरी कर ले गया,जिसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया..
वही मामला दर्ज कर पुलिस कप्तान दीपक झा के द्वारा पतासाजी हेतु विशेष टीम लगाकर तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया,वही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय से प्राप्त निर्देश पर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप के निर्देश एवं नगर पुलिस अधीक्षक मंजुलता बाज के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक मो. कलीम खान के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी हेतू लगाई गई,
श्री कश्यप ने बताया कि टीम द्वार घटना स्थल के आसपास लगे 200 सीसीटीवी कैमरा फुटेज चेक करने पर अज्ञात आरोपी को ऑटो रिक्शा में बैठकर रेल्वे स्टेशन तरफ जाते देखा गया जो प्रकरण में 100 से अधिक समान कम्पनी एवम डिजाइन की ऑटो वाहन चेक कर अंततः ऑटो की पहचान सुनिश्चित की, वही चालको से पुछने पर उक्त आरोपी को रेल्वे स्टेशन के पहले छोड़ना बताया जो पुछताछ दौरान अज्ञात आरोपी के संबंध में प्राप्त फुटेज एवम जानकारी उपरांत लगातार जानकारी दीगर थाने व जिला में भेजी गईं,
इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि उक्त आरोपी का नाम शेख समीर पिता शेख वजीर उम्र 26 साल सा,संजय मार्केट के पास टिकरापारा रायपुर का रहने वाला बताया गया जो सूचना प्राप्त होते ही तत्काल टीम के साथ रायुपर के लिए रवाना होकर अरोपी को पकड़ा गया जोे पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया व चोरी किये रकम में से 2,38,000/- रूपये को पुलिस के समक्ष पेश करने पर मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर आरोपियों की गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया..
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक मोह. कलीम खान,उप निरीक्षक मिलन सिंह,उप निरीक्षक सागर पाठक,उपनिरीक्षक मनोज नायक, सउनि. शिव चंद्रा, सउनि. जितेश सिंह, प्र0आर0 181 गजेंद्र शर्मा, आर.466 अतुल सिंह,आर. 718 दीपक उपाध्याय, आर. 679 सोनु पाल, आर 1414 प्रितम मरावी आरक्षक सज्जू अली ,निखिल ,पवन बंजारे,संतोष यादव,मुरली भार्गव का विशेष योगदान रहा l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *