प्रांतीय वॉच

धर्मांतरण के समर्थन में खुली चुनौती देने नेताओं पर राजद्रोह का मामला दर्ज हो

Share this

कमलेश लव्हात्रे/बिलासपुर : राजधानी रायपुर मेंअरुण पन्नालाल और गुरविंदर सिंह चड्ढा के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने की मांग भारतीय जनता पार्टी दक्षिण मंडल के द्वारा थाना तार बहार में भाजपा पदाधिकारियों के द्वारा उपस्थित होकर की गई l छत्तीसगढ़ में जिस तेजी से धर्मांतरण बढ़ रहा है और छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार इस पर मौन है गंभीर नहीं है छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार एवं कांग्रेसी नेता सिर्फ धर्मांतरण पर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीतिक रोटी सेकते नजर आ रहे हैं।

धर्मांतरण के पक्ष में राजधानी रायपुर में अरुण पन्नालाल और गुरविंदर सिंह चड्डा के द्वारा यूट्यूब और मीडिया में दिए गए बयान में धर्मांतरण की जमकर वकालत की गई इनके इंटरव्यू में भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25 का हवाला देते हुए कहा कि संविधान धर्मांतरण की इजाजत देता है और उन्हें धर्मांतरण करने से कोई नहीं रोक सकता दोनों ने यहां तक कह डाला कि अगर उन्हें रोका गया तो वह संविधान को जला देंगे इन दोनों व्यक्तियों के द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार को खुली धमकी भी दी गई और सरकार मौन है जबकि मिशनरी द्वारा भ्रम फैलाकर और प्रलोभन दिखाकर ग्रामीण गरीब विशेषकर पिछड़ा वर्ग एवं आदिवासी इलाकों में जमकर धर्मांतरण कराया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण से मतातंरण का खेल खेला जा रहा है जो देश और प्रदेश के लिए काफी घातक है लिहाजा धर्मांतरण जैसे संवेदनशील मुद्दे पर अरुण पन्नालाल और गुरविंदर सिंह चड्डा द्वारा दिए गए इस बेहद आपत्तिजनक बयान पर अपना विरोध दर्ज कराते हुए उन दोनों व्यक्तियों और ऐसे कृत्य करने वालों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज हो भारतीय जनता पार्टी दक्षिण मंडल के द्वारा थाना तार बहार में थाना प्रभारी श्रीमान कलीम खान जी को शिकायत दर्ज की गई एवं शिकायत में कहा गया कि दोनों व्यक्तियों के द्वारा धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला सौहार्द बिगाड़ने शत्रुता और घृणा पैदा करने वाला साथ ही संविधान को जला देने की धमकी भी दी गई जो भारतीय संविधान का अपमान है भारत में मिली स्वतंत्रता का कुछ लोग अमर्यादित होकर बेजा लाभ ले रहे हैं।

और वह इस प्रयास में राजद्रोह पर उतारू है अतः ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी दक्षिण मंडल के मनीष अग्रवाल महेश चंद्रिकापुरे धीरेंद्र केसरवानी जुगल अग्रवाल अमित तिवारी नारायण गोस्वामी राजेश साहू गणेश रजक मनजीत गोस्वामी मोनू रजक मनोज कश्यप मनीष गुप्ता केदार खत्री सचिन राव योगेश सिंह देवेश खत्री साहिल कश्यप चिंटू गुप्ता ओंकार केसरवानी मधुसुधन राव अमन ताम्रकार आयुष मेहता साहिल भाभा मुस्ताक मेमन आरूष अनुज अयोध्या डेहरिया आदि के द्वारा उपस्थित होकर विरोध अपराध दर्ज करने की मांग की गई,,

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *