प्रांतीय वॉच

मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण से सम्मानित हुए शिक्षकगण

तिलकराम मंडावी/डोंगरगढ़ : राज्य सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री गौरव अलंकारन सम्मान समारोह में संभागीय संयुक्त संचालक दुर्ग में 5 सितंबर 2021 को आयोजित शिक्षक अलंकरण समारोह में उत्कृष्ठ कार्य के लिए सम्मानित होने के बाद स्थानीय विकासखंड कार्यालय में अधिकारियों की उपस्थिति में प्रधान अध्यापक धन्नू लाल महोबिया प्र पा पूर्व माध्यमिक शाला छीपा, उमेश निषाद प्र पा पूर्व माध्यमिक शाला कोलिहापुरी, वाय मोहन राव प्र पा प्राथमिक शाला तरिया टोला और श्रीमती शबीना हाशमी प्र पा प्राथमिक शाला लेडिजोब का अभिनंदन विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय डोंगरगढ़ में अभिनंदन करते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी एफ आर कोशरिया ने कहा कि ये चारों प्रधान पाठक इस विकासखंड के गौरव है।इनका अनुकरण करते हुए सभी शिक्षकों को बेहतर विदित हो कि गत 5 सितंबर को सम्भागीय संयुक्त संचालक दुर्ग के सभागृह में आयोजित अलंकरण समारोह में दुर्ग विधायक माननीय श्री अरुण बोरा जी और दुर्ग के उप आयुक्त मोनिका मैडम तथा संयुक्त संचालक पी के पांडे जी द्वारा शिक्षा मंत्री सम्मान से अलंकृत किया जा चुका है।इनके उत्कृष्ठ कार्य निष्पादन,श्रेष्ठ शाला प्रबंधन और उत्कृष्ठ शैक्षिक वातावरण निर्माण हेतु इन्हें चुना गया है।गत 6 सितंबर2021 को डोंगरगांव विधायक और पिछडा जाति प्राधिकरण के अध्यक्ष दलेश्वर साहू द्वारा भी सम्मानित किया गया है। इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ अभिनंदन किया गया ।इस अवसर पर बढ़ी संख्या में विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *