प्रांतीय वॉच

विश्व आदिवासी दिवस महोत्सव में शामिल हुई संसदीय सचिव शकुंतला साहू

Share this

कमलकेश रजक/मुंडा : बलौदा बाजार विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत खैन्दा में विश्व आदिवासी दिवस महोत्सव धूमधाम से मनाया गया तथा सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया जिसमें छत्तीसगढ़ शासन की संसदीय सचिव एवं विधायक कसडोल सुश्री शकुन्तला साहू मुख्यअतिथि के रूप में शामिल हुई एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता बलोदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा ने किया। सर्वप्रथम समजिकजनों द्वारा गांव में भव्य कलश यात्रा निकाली गई तत्पश्चात विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए।

छत्तीसगढ़ शासन की संसदीय सचिव सुश्री शकुंतला साहू ने विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित करने पर बधाई देते हुए कहा कि आदिवासी भाई-बहन बहोत सीधे-साधे होते हैं परंतु अपने हक के लिए लड़ना जानते हैं। आज यह समाज शैक्षणिक, आर्थिक, सामाजिक व राजनीतिक दृष्टि से तेजी से आगे बढ़ रहा है। छत्तीसगढ़ विधानसभा में सबसे अधिक आदिवासी समाज से ही विधायक प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ से फूलों देवी नेताम राज्यसभा सांसद के रूप मेंमहिलाओं के साथ साथ पूरे समाज एवं छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि आदिवासी दिवस मनाने का उद्देश्य समाज की समस्याओं को दूर करना ,जो शिक्षा से वंचित है, पिछड़े हैं, उनको मुख्यधारा से जोड़ना है। ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होते रहना चाहिए जिससे आने वाली भावी पीढ़ी भी समाज की संस्कृति सभ्यताओं से परिचित हो सके एवं उसको आगे बढ़ाते रहें।आदिवासी समाज सभ्यताओं एवं सांस्कृतिक दृष्टि से अव्वल नंबर पर है । उन्होंने समाज को एकजुट होकर एक दूसरे को आगे बढ़ने की सलाह दी।

कार्यक्रम को बलोदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा एवं परमेश्वर यदु जिला पंचायत सदस्य ने भी संबोधित कर समस्त अंचलवासियों को विश्व आदिवासी दिवस की बधाई शुभकामनाएं दिए संसदीय सचिव सुश्री शकुन्तला साहू ने गोंडवाना सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 6.50 लाख एवं खाद गोदाम निर्माण कराने घोषणा की ।

इस अवसर पर परमेश्वर यदु जिला पंचायत सदस्य ब.बा.,मानस पांडे जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष, मनोज यादव जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बलोदा बाजार, देवीलाल बारवे, प्रेमलता बंजारे उपाध्यक्ष महिला कांग्रेस जिला बलोदा बाजार, प्रताप डहरिया, वीरेंद्र बहादुर कुर्रे,सुनील साहू विधायक प्रतिनिधि ,मनोज तिवारी, सुरेंद्र साहू, केदार डेहरिया, टेकराम साहू, रामेश्वर साहू, श्यामू विश्वकर्मा, शेर सिंह ध्रुव ,श्रीमती पुष्पा कमल सरपंच खैन्दा, धन सिंह पैकरा, दीपक ध्रुव, राजीमबाई ध्रुव, यशवंत पैकरा, हेमंत पैकरा, शंकरलाल ध्रुव, सेवक ध्रुव, अवध राम ध्रुव कल्याण गुरु कृपाल नारायण, धनेश्वर, रामप्यारे , लखनलाल, गणपत ध्रुव, लखन पैकरा, दिलीप निषाद, जंतराम निषाद,संजय मानिकपुरी, काशीराम रजक, छोटेलाल कोशले, गरीबा ध्रुव, अखिलेश पैकरा, भवानी ध्रुव, नेमसिंग पैकरा आदिवासी समाजिकजन एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *