प्रांतीय वॉच

गांव की जमीन के मामले में ग्रामीणों ने किया कांकेर भानुप्रतापपुर मार्ग में चक्काजाम

Share this

अक्कू रिजवी/कांकेर : कांकेर जिला मुख्यालय से महज 7 किलोमीटर दूर ग्राम माटवाड़ा लाल के ग्रामीणों ने सैकडों की संख्या में कांकेर भानुप्रतापपुर मार्ग स्टेड हाइवे को लगभग एक घंटे तक चक्काजाम किया गया जिसके बाद मौके पर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की टीम पहुंची और ग्रामीणों को जाँच कर दोषियों पर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया जिससे बाद चक्काजाम किये गए मार्ग से हटे । साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि गांव के पतिराम का 25 डिशमिल जमीन था जिसे किसी व्यक्ति को बेचा था और जमीन दलालो की साठ गाँठ से पतिराम के जमीन से लगे लगभग 4 एकड़ की जमीन को फर्जी तरीके से पट्टा बनाकर बेचा गया है जिसकी जानकारी ग्रामीणों को तब हुई जब उस जमीन को खरीदे व्यक्ति ने जेसीबी मशीन से खोदाई कार्य करा रहा था तब ग्रामीणों काम रुकवाकर विरोध किया जबकि ग्रामीणों ने यह भी बताया 4 एकड़ सरकारी जमीन जो फॉरेस्ट विभाग के जंगल जमीन में आता है उसे किसी बाहरी व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से पट्टा बना कब्जा किया गया है जिसका ग्राम लाल मठवाड़ा के ग्रामवासियों द्वारा विरोध किया जा रहा है।ग्रामीणों का कहना है कि कब्जा किए जमीन पर 1980 81 में बोधघाट परियोजना के तहत सरकार द्वारा प्लांटेशन कर सागौन इत्यादि का पेड़ लगाया गया था जो आज उस जमीन पर प्लांटेशन किए गए पौधे बढ़कर पेड़ में तब्दील हो गए हैं जिसे किसी बाहरी व्यक्ति द्वारा पट्टा बनाकर अपने नाम पर कब्जा किया गया है ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *