प्रांतीय वॉच

केशकाल सामुदायिक स्वस्थ केंद्र में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया

Share this

प्रकाश नाग/केशकाल : बच्चों को कुपोषण से मुक्त बनाने तथा रक्त की कमी की समस्या को दूर करने के लिए प्रतिवर्ष राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाता है। इसी तारतम्य में सोमवार दिनांक 13 सितम्बर से आगामी 23 सितम्बर तक यह अभियान चलाया जाना है। जिसके तहत आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केशकाल में नगर पंचायत उपाध्यक्ष बिहारीलाल शोरी व खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.के बिसेन की मौजूदगी में के स्कूली बच्चों को हाथ धोने के पांच चरण के बारे में बताया गया ततपश्चात बच्चों को पेट में कृमि कीड़ा मारने की दवा भी खिलाई गयी। साथ ही उन्हें इस बीमारी से बचने व इसकी दवा के फायदे के बारे में भी बताया गया।
इस सम्बंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केशकाल की कोल्ड चैन हैंडलर उर्वशी कुलदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि बीएमओ डॉ. बिसेन के मार्गदर्शन में राज्य शासन के निर्देशानुसार 13 सितम्बर से 23 सितम्बर 2021 तक राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के रूप में मनाया जाना है। जिसके तहत अस्पताल परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन कर बीएमओ सर व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में स्कूली बच्चों को आमंत्रित किया गया था। जहां उन्हें कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए इससे बचाव के महत्वपूर्ण उपाय हाथ धोने (हैंडवॉश) के पांच चरण के बारे में बताया गया। ततपश्चात कार्यक्रम में आए 1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को कृमि नाशक दवा एल्बेंडाजोल की एक-एक खुराक दी गयी। इसके अलावा दवा के फायदे व नुकसान किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया होने पर उसके प्रबंधन आदि के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान पार्षद अनिल उसेंडी, एल्डरमैन पीताम्बर नाग, राकेश कुंजाम समेत अस्पताल के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *