महेन्द सिंह/पांडुका/ नवापारा राजिम : डेडिकेडेट हॉस्पिटल के डॉक्टर ,स्टाफ नर्स,फार्मासिस्ट,सफाई कर्मियों, को उनके योगदान के लिए प्रमाण पत्र व मोमेंटो देकर सम्मान किया गया। कोविड-19 के दौरान विषम परिस्थितियों में भी कोविड हॉस्पिटल के अधिकारियों व कर्मचारियों ने अहम भूमिका निभाते हुए मानवीय सेवा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। उनके इस प्रयास को सराहना करते हुए जिला शाखा इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष एवं कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर,सी एम एच ओ डॉ एन आर नवरत्न व जिला संगठक रोमन लाल साहू के प्रयास से 50 कोरोना वारियर्स को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो प्रदान कर सम्मान किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि विषम परिस्थितियों में जिस तरह से डेडिकेडेट हॉस्पिटल के अधिकारियों व कर्मचारियों ने सेवा कार्य किया है वह अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि कोरोना वारियर्स ने अपने दायित्व को पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन किया है। जल्द ही रेड क्रॉस सोसाइटी के लिए एक अलग से कार्यालय और लिपिक उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी गरियाबंद संदीप अग्रवाल ने कहा कि अपनी जान की परवाह किए बगैर कठिन समय में देश और समाज की सेवा की है जो अनुकरणीय है। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के संरक्षक सदस्य नथमल शर्मा ने कहा कि डेडिकेडेट हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने जो कार्य किया है वह काफी प्रशंसनीय है।अतः रेडक्रॉस के लिए और अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़े जाएंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला संगठक रोमन लाल साहू व आभार व्यक्त सचिव मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ एन आर नवरत्न ने किया। इस अवसर पर इंडियन रेडक्रास सोसायटी के संरक्षक मनोज पटेल ने बांस से निर्मित राष्ट्रीय पक्षी मोर को कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर व सीएमएचओ एन आर नवरत्न को भेंट किए।इस मौके पर बीएमओ एस पी प्रजापति इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सबसे अधिक सदस्य बनाये है जिसके कारण उन्हें सम्मानित किया गया। साथ साथ कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लोगों में जागरूकता लाने के लिये किये गए प्रयास के कारण डीओसी आशीष साहू, सीमा साहू ,पूरन लाल साहू,चैतन्य यदु,लुकेश्वर प्रधान,प्रेम लाल साहू को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर इंडियन रेडक्रास सोसायटी के संरक्षक सदस्य देवसिंग रात्रे,मनोज पटेल,सिविल सर्जन डॉ जी एल टण्डन,,डी पी एम रीना लक्ष्मी, डेडिकेडेट हॉस्पिटल के डॉक्टर, कर्मचारी और रेड क्रॉस सोसायटी के सदस्य मौजूद थे।
रेडक्रास सोसाइटी गरियाबंद द्वारा कोरोना वारियर्स जिसमें अंचल के समाजसेवी शिक्षक पूरन लाल साहू भी प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो के द्वारा सम्मानित हुए
