प्रांतीय वॉच

वार्ड क्रमांक 24 में 140 मीटर सड़क एवं 190 मीटर नाली का उद्घाटन किया विधायक प्रकाश नायक ने

Share this
  • शहर की सड़कों का काम लगातार जारी है-महापौर
  • वार्डवासी सड़क और नालियों को रखें स्वच्छ-वार्ड पार्षद

आषीस जायसवाल/रायगढ : रायगढ़ नगर निगम वार्ड क्रमांक 24 संजय नगर क्षेत्र में बहुप्रतीक्षित सड़क और नाली की मांग को विधायक प्रकाश नायक के मार्गदर्शन से महापौर जानकी काट्जू ने एम आई सी से स्वीकृति दिलाया जिसका आज विधायक और महापौर के करकमलों से तथा वार्ड पार्षद डॉ प्रतीक विस्वास ,एम आई सी सदस्य पार्षदगण कांग्रेस के पदाधिकारी निगम के अधिकारी कर्मचारी और वार्डवासी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
वार्ड क्रमांक 24 संजय नगर में 140 मीटर सड़क एवं 190 मीटर नाली का उद्घाटन विधायक प्रकाश नायक एवं महापौर जानकी काटजू के कर कमलों से किया गया जिसकी लागत 10 लाख 61 हजार की है । वार्ड पार्षद डॉक्टर प्रतिक विश्वास एवं वार्ड वासियों की बहुप्रतीक्षित मांग थी,उस सड़क द्वारा मोहल्ले वासियों को मेनरोड तक जाने का नजदीक का रास्ता होगा।आज उद्घाटन अवसर पर मोहल्लेवासियों ने विधायक प्रकाश नायक और महापौर जानकी काट्जू को साधुवाद दिया। उद्घाटन कार्यक्रम दौरान एमआईसी सदस्य विकास ठेठवार संजय देवांगन संजय चौहान पार्षद प्रतिनिधि विमल यादव जन्मजय ठाकुर, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री शाखा यादव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मदन महंत रावेंद्र पांडेय संयुक्त महामंत्री, जयदेव मित्रा महामंत्री, गोपाल मेहर जिला सचिव, अभिषेक चौहान,गौरांग अधिकारी, लक्ष्मण महिलाने निगम के सब इंजीनियर राजेश पंडा एवं वार्ड वासी उपस्थित थे। विधायक प्रकाश नायक ने बताया कि पार्षद प्रतीक विश्वाल ने वार्डवासियो के सड़क नाली मांग और आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए मांग किया था मैंने अभी शहर के वार्डो के लिये नाली और सड़क बनाने शासन से स्वीकृति लिया है,एम आई सी में स्वीकृति के बाद आज 10 लाख 61 हजार 140 मीटर सड़क एवं 190 मीटर नाली का विधिविधान से उद्घाटन किया गया मैं चाहूंगा सड़क और नाली पूरे गुणवत्ता के साथ निर्माण किये जायें। महापौर जानकी काट्जू ने बताया कि जब से रायगढ में प्रकाश नायक जी चुनाव जीते है शहर की सड़कों का काम लगातार जारी है,नगर निगम के सभी वार्डो की सड़कें बन रही है,वार्डवासियों ने जिस उम्मीद से पार्टी को वोट दिया था उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास विधायक द्वारा किया जा रहा है।और मैं उनके मार्गदर्शन से शहर की जनता को सड़क नाली बिजली आदि समस्या से निजात दिलाने का प्रयास कर रही हूँ।निर्माण के बाद वार्डवसियो की भी जिम्मेदारी बनती है कि वे अपने वार्ड के सड़क और नाली का देखभाल करें,स्वच्छता बनाये रखें और कूड़ा निगम के रिक्सा में ही दे। वार्ड पार्षद प्रतीक विश्वाल ने बताया कि वार्डवसियो का नेतृत्व करते हुए मैने सड़क और नाली की मांग की जिसे विधायक जी के अनुशंसा से नगर निगम महापौर ने स्वीकृति दिलाई और आज इसका उद्घाटन उन्ही के हाथों किया गया समस्त वार्डवसियो की तरफ से मैं उन्हें साधुवाद देता हूँ। साथ ही यहाँ के वाशिन्दों से आग्रह करता हु सड़क नाली में गंदगी ना करे, कचरा निगम के रिक्सा दीदियों को ही देवे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *