तिलकराम मंडावी/डोंगरगढ़ : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव देवाषीश ठाकुर के निर्देष व तालुका विधिक सेवा समिति की अध्यक्ष विभा पांडे के मार्गदर्षन में बुधवार को नवोदय विद्यालय में षिविर लीगल लेट्रिषी क्लब दिवस मनाया गया। पैरालीगल वांलिटियर राकेष कुमार साहू ने कोविड-19 नियमों का पालन करतें हुए विधिक साक्षरता के बारें में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही 11 सितंबर को लगनें वालें नेषनल लोक अदालत के संबंध में प्रचार-प्रसार किया गया। बताया गया लोक अदालत में राजीनामा की प्रक्रिया बहुत आसान है। राजीनामा करनें से दोनों पक्षों की जीत होती है साथ ही लोगों को अन्य कानूनी जानकारी अवगत कराया। नालसा विधिक सेवा योजनाओं के बारें में बताया गया। इस अवसर पर स्नेह अग्रवाल, अषोक कुमार बिसेन व अन्य उपस्थित रहे।
नवोदय विद्यालय में मनाया गया लीगल लेट्रिषी दिवस
