भिलाई : सिरसा गेट पुरैना में डंपर चालक की हत्या करने वाले छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चालक की हत्या के 24 घंटे के अंदर इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया। सोमवार को प्रेस कान्फ्रेंस में पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि दो नाबालिग सहित छह आरोपियों ने लूट और मोबाइल छीनने की नीयत से डंपर चालक पर चाकू से हमला किया था। अस्पताल पहुंचने से पहले डंपर चालक की मौत हो गई थी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के तार रायपुर से जुड़े हैं। आरोपियों से लूट के 6 मोबाईल , नगदी रकम, घटना प्रयुक्त चाकू और घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल और डीओ स्कूटर जब्त किया गया है। आरोपियों से पूछताछ में आधा दर्जन से ज्यादा लूट के मामलों को खुलासा हुआ है।
रविवार को खून से लथपथ मिला था डंपर चालक
रविवार को अल सुबह डंपर चालक की हत्या की गई। उसके सीने में चाकू से दो वार कर बदमाशों ने मौत के घाट उतार दिया। चालक अजय पांडेय हाइवा की सीट पर खून से लथपथ मिला था। घायल अवस्था में उसने अपनी पत्नी और मालिक को मोबाइल से सूचना दी। इसके बाद उसकी पत्नी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल अवस्था में उसे सीट से नीचे उतारा। अस्पताल पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। भिलाई तीन टीआई विनय सिंह बघेल ने बताया कि रविवार सुबह करीब 5 बजे की घटना है। जामुल घासीदास नगर निवासी अजय पांडेय (40 वर्ष) रेत से लोड डंपर को लेकर राजीम की तरफ जा रहा था। सिरसा गेट पुरैना चौक के पास गाड़ी खड़ी थी। बदमाशों ने गाड़ी के अंदर ही उसके सीने में चाकू घोपकर घायल कर दिया। सीट पर खून से लथपथ पड़ा था। उसकी पत्नी और डंपर मालिक ने पुलिस को सूचना दी। डायल 112 की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया उसने रास्ते में ही दमतोड़ दिया। मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पाताल सुपेला भेजा गया।
पत्नी और डंपर मालिक को घायल अवस्था में दी सूचना
पुलिस ने बताया कि अजय को बदमाशों ने घायल कर दिया था। उसने मोबाइल से सबसे पहले अपनी पत्नी को फोन किया। उससे सिर्फ इतना कह पाया कि घायल अवस्था में हूं आ जाओ। यह सूचना अपने हाइवा मालिक को भी दिया। एसपी प्रशांत अग्रवाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए छावनी सीएसपी विश्वास चंद्राकर के नेतृत्व में पांच टीम बनाई गई थी। एक टीआई के साथ टीम थी। इस मामले में साइबर टीम और रायपुर पुलिस का भी सहयोग रहा।
ये आरोपी हुए गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों में शुभम पटेल पिता पन्नालाल पटेल उम्र 18 वर्ष पता गली नं .01 कृष्णा नगर थाना गुढिय़ारी , जिला रायपुर, पूर्णेन्द्र साहू उर्फ राजू पिता खेमचंद साहू उम्र 18 पता पहाड़ी चौक थाना गुढिय़ारी, तरूण यादव पिता लखन यादव उम्र 18 वर्ष पता पहाड़ी चौक थाना गुढिय़ारी, पवन यादव पिता राजू यादव उम्र 18 वर्ष पता पहाड़ी चौक थाना गुढिय़ारी और दो नाबालिग आरोपी शामिल हैं। सभी आरोपी इसके पहले भी रायपुर और भिलाई में लूट, चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।