नई दिल्ली : टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय पैरा एथलीटों का शानदार प्रदर्शन जारी है. मंगलवार को ऊंची कूद में मरियप्पन थंगावेलु ने सिल्वर मेडल जीता, तो वहीं शरद कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत का परचम लहराया है. अब तक भारत को टोक्यो ओलंपिक में कई पदक मिल चुके हैं. रियो पैरालंपिक के स्वर्ण पदक विजेता मरियप्पन थंगावेलु ने ऊंची कूद टी42 स्पर्धा में रजत पदक जीता जबकि शरद कुमार को कांस्य पदक मिला.
Breking : टोक्यो पैरालंपिक में भारत को दो और मेडल मिले, मरियप्पन थंगावेलु ने सिल्वर और शरद कुमार ने जीता ब्रॉन्ज
