नई दिल्ली : तालिबान के शीर्ष नेता शेर मोहम्मद स्टैनिकजई से कतर स्थित भारतीय राजदूत ने मुलाकात की है. तालिबान के पक्ष से अनुरोध के बाद यह बैठक दोहा स्थित भारतीय दूतावास में हुई है. दोनों के बीच अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को लेकर चर्चा हुई है. इसके साथ ही, भारतीयों की सुरक्षा को लेकर भी चर्चा की गई है.
- ← अमेरिकी मददगार को तालिबान ने दी फांसी, हेलिकॉप्टर से शव लटकाकर शहर में घुमाया!
- सुरक्षा की गुहार के लिए केरलापाल और खड़कागॉव के ईसाई प्रार्थना करने वाले लोगो ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन →