पुलस्त शर्मा/मैनपुर : मुख्यालय मैनपुर सहित आसपास के अंचलो मे कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व उत्साह व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कृष्ण जन्माष्टमी केे चलते अंचलो मंदिरों मे अष्टप्रहरी रामधुनी, आठे झूला का आयोजन किया गया जिसमे शामिल होने लोग उत्साहित दिखे। क्षेत्र के प्रमुख भाठीगढ शिव मंदिऱ, हरदीभाठा रामजानकी मंदिर, नहानबिरी, मैनपुर, जयंती नगर, ठाकुर देवालय, नदीपारा, जाड़ापदर, जिड़ार, बोईरगांव, देहारगुड़ा सहित आसपास के दर्जनो अंचलो मे सोमवार से मंगलवार तक 24 घंटे अनवरत रामधुनी के साथ श्री कृष्ण जन्म उत्सव मनाया गया। इस दौरान कोरोना वायरस के चलते सभी आयोजन स्थलोे में मास्क, सोशल डिस्टेसिंग की अनिवार्यता रही है साथ ही भीड़ भाड़ न हो इसके लिये बारी बारी से पूजा अर्चना कराया गया। रामधुनी मे अपनी प्रस्तुति देने पहुंचे भजन मंडली व टोली बारी बारी से संगीतमय ढंग से राम नाम जाप करते रतजगा किये व रात्रि 12 बजे रोहणी नक्षत्र मे कृष्ण जन्म की खुशियां मनाते हुए आतिशबाजी भी की गई। पूरे रामधुनी के आयोजन मे आकर्षक पारंपरिक वेशभूषा मे सजे भजन मंडली नाच गाकर भगवान की महिमा का बखान करते रहे। वहीं दूसरी ओर श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर लोगो द्वारा अपने बच्चों को श्री कृष्ण राधा के रूप में सजा कर उनके मनमोहक रूप को देखकर सोशल मिडिया मे प्रसारित करते रहे जिसके चलते आज जन्माष्टमी के अवसर पर कान्हा व राधा बनने की होड़ नन्हे मुुन्हे बच्चो में देखने को मिला सोमवार सुबह से ही माता पिता अपने लाडले व लाडली को राधा व कृष्ण बनाने में लगे हुए थे अपने अपने लाडलों को तैयार कर नन्हे मुुन्हे बच्चो का कान्हा के रूप में परिधान पहने आकर्षक फोटो वायरल होेते रहा सोशल मिडिया में नंदलाला व राधा ही दिखाई दे रही थे।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिरो मे राम नाम सप्ताह का आयोजन
