कमलेश रजक/पलारी : आदिवासी सेना सर्व आदिवासी समाज के तत्वाधान में चरौदा चक के आश्रित ग्राम बम्हनी में ब्लॉक स्तरीय विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया ! छत्तीसगढ़ शासन की संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक सुश्री शकुन्तला साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। उन्होंने समस्त अंचलवासियों को विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए शिक्षा पर प्रकाश डाला तथा सामाजिक कुरीतियों एवं नशापान को दूर करने निवेदन किया ।उन्होंने समाज के लोगों को एकजुट होकर काम करने की सलाह दी ताकि समाज आर्थिक, शैक्षणिक एवं सामाजिक दृष्टि से और आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि आदिवासी दिवस मनाने का मुख्य मकसद आदिवासियों को मुख्यधारा से जोड़ना है, जो शिक्षित हैं वे अपने हक के लिए लड़ रहे हैं पर ग्रामीणों को जागरूक करने की जरूरत है। ऐसे कार्यक्रमो का आयोजन आज की युवा पीढ़ी को सामाजिक संस्कृति से जोड़े रखती है। जनपद अध्यक्ष खिलेंद्र वर्मा ने विश्व आदिवासी दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आदिवासी दिवस जनजातीय समाज के समस्याओं के निराकरण के लिए मनाया जाता है। प्रदेश उपाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज कमलेश ध्रुव ने विश्व आदिवासी दिवस की महत्ता और उद्देश्य पर प्रकाश डाला।उन्होंने विश्व आदिवासी दिवस की भूमिका, परिचय इतिहास के बारे मे बताया तथा समस्त अतिथियों का आभार प्रकट किया। संसदीय सचिव सुश्री साहू ने इस अवसर पर ध्रुव समाज गोंड़वाना सामुदायिक भवन हेतु 5 लाख एवं मासूम सुवा पार्टी हेतु स्वेच्छानुदान मद से 10 हज़ार रूपये की घोषणा की गई। इस अवसर पर खिलेंद्र वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत पलारी, नेतराम ध्रुव प्रदेश उपाध्यक्ष आदिवासी सेना,भगवान सिंह ध्रुव,दीनू नेताम प्रदेश अध्यक्ष आदिवासी सेना छत्तीसगढ़ ,कमलेश ध्रुव प्रदेश उपाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज, चरणदास घृतलहरे जनपद सदस्य,सनत वर्मा,प्रेमदास बघेल, बाबूखान, टिकेश्वर वर्मा, होरीलाल कमल सरपंच ओड़ान,श्रीमती रत्नादेवी निषाद सरपंच बम्हनी, हीरालाल पटेल उपसरपंच,राजकुमार पात्रे संरक्षक एसटीएससी संघर्ष समिति, भूपेंद्र ध्रुवंशी जिलाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज, गेंद राम ध्रुव अध्यक्ष ,भानु ध्रुव जिला उपाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज ,थानु ध्रुव जिला सचिव ,यशवंत ध्रुव,मनोहर मंडावी जिला उपाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज, अजय ध्रुव, संतराम ध्रुव समोखन ध्रुव,जघऱ ध्रुव, रवि ध्रुव जिला उपाध्यक्ष सर्व आदिवासी युवा प्रभाग, विजेंद्र मरकाम,भोजराम ध्रुव जगदीश ध्रुव,छन्नू ध्रुव,मनोहर सिंह कंवर थाना प्रभारी गिधपुरी सामाजिकजन एवं ग्रामवासी उपस्थित रहें।
विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में शामिल हुई संसदीय सचिव शकुंतला साहू
