प्रांतीय वॉच

धर्मांतरण के विरोध में सर्व आदिवासी समाज राजापड़ाव क्षेत्र का बैठक संपन्न

Share this
  • राजापडाव क्षेत्र के आदिवासी परिवारों ने ईसाई धर्म अपनाने से क्षेत्र में भारी नाराजगी

पुलस्त शर्मा/मैनपुर : गरियाबंद जिले के विकासखंड मैनपुर राजापडाव क्षेत्र के 12 पाली 65 गांव के सैकड़ों लोगों ने सर्व आदिवासी समाज राजापडाव क्षेत्र के मुखिया दलसू राम मरकाम जनपद सभापति घनश्याम मरकाम के नेतृत्व में कल पेंड्रा गाँव मे बैठक आहूत कर आदिवासी परिवारों को बहला-फुसलाकर धर्मांतरण कराने वाले लोगों पर भयंकर विरोध जताया है। आदिवासियों की अपनी संस्कृति पूजा पद्धति रहन-सहन खानपान आचार विचार पारंपरिक व्यवस्था देवी-देवताओं पर आस्था अनादि काल से है। जानबूझकर आदिवासी समुदाय के अस्तित्व को मिटाने के लिए कुछ वर्षों से क्षेत्र में भोले भाले गरीब आदिवासियों को बहला-फुसलाकर धर्मांतरण कराने वाले लोगों ने इस क्षेत्र में डेरा डाले हुए है। जिनके द्वारा आदिवासियों को शिक्षा स्वास्थ्य एवं आर्थिक सहयोग का लालच देकर जबरदस्ती ईसाई धर्म अपनाने के लिए बड़ी चालाकी से षड्यंत्र कर रहे हैं जिस कारण क्षेत्र के बहुत सारे परिवार ईसाई धर्म अपनाते हुए अपने पुरखौती पारंपरिक व्यवस्था रीति रिवाज पूजा पद्धति को नकारते हुए ईसाई धर्म के नियमो के आधार पर चलने के लिए मजबूर हैं जिस कारण परिवार में ही लड़ाई झगड़ा मारपीट होने लगा है शांत वातावरण वाला ईलाका विवाद ग्रस्त होकर क्षेत्र मे लगातार अशांति फैल रही है जिसको आदिवासी समाज कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। न्याय संगत कार्यवाही करने के लिए आदिवासी समाज रणनीति बनायेगी ऐसा सर्व आदिवासी समाज राजा पडाव क्षेत्र के मुखिया दलसू राम मरकाम ने अपने संबोधन में कही है। बैठक को संबोधित करते हुए जनपद सभापति एवं आदिवासी नेता घनश्याम मरकाम ने कहा कि हमारे धर्म संस्कृति पर प्रहार करने वाले भोले-भाले आदिवासियों को बहला-फुसलाकर के ईसाई धर्म अपनाने के लिए षड्यंत्र करने वालों को कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आर्थिक सहयोग एवं इलाज के नाम पर अपने धर्म को प्रचार प्रसार करने के लिए क्षेत्र में लोग सक्रिय हैं। समय रहते इस पर अंकुश लगाना जरूरी होगा। अन्यथा हमारी धर्म संस्कृति पर खतरा मंडराना स्वभाविक है।
बैठक मे लिया गया निर्णय – हमारे आदिवासी परिवारों में कहीं किसी को जन्म मरण या अन्य कार्यों पर आर्थिक सहयोग किए जाने के लिए प्रत्येक परिवार से 10 रूपयें सहयोग राशि जमा किया जाएगा जो जरूरतमंद के लिए काम आएगी, अपने धर्म संस्कृति को त्याग कर धर्मांतरण करने वाले लोगों को समझाइश देते हुए मूल धर्म मे आने के लिए प्रेरित किया जावेगा, न्याय संगत कार्यवाही के लिए वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से संवाद किया जावेगा।
इस बैठक में मुख्य रूप से सर्व आदिवासी समाज राजापडाव क्षेत्र के अध्यक्ष दलसू राम मरकाम, जनपद सभापति व आदिवासी नेता घनश्याम मरकाम,खाम सिंह मरकाम, कृष्ण कुमार नेताम, बसीद राम, मंगलू राम मरकाम, दीनाचंद मरकाम, अजय कुमार नेताम, गणेश राम नेताम, तिलक राम मरकाम, दशरथ नेताम, वैशाखू राम, महेश कुमार नेताम, किरण किशोर मरकाम, रामेश्वर नेताम हेम प्रकाश मरकाम, फालिया राम मरकाम, बुद्धू राम मरकाम, साधू राम मरकाम, सुखदेव राम नेताम, पंचमू राम नेताम, हीरा सिंह नेताम, शंकरलाल नेताम, सुग्रीव, मरकाम, भानु राम नेताम सहित 65 गांव के सैकड़ों लोग शामिल रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *