- बेमेतरा में प्रदूषण फैलाने वाले उद्योग नहीं लगने देंगे – आशीष जैन
बेमेतरा : बेरला ब्लाक के नेव नारा चंडी मंदिर परिसर में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित किसानों व बेमेतरा जिला के सभी राजनैतिक डाल के प्रतिनिधि हुए सामिल
सर्वदलीय सर्व समाज द्वारा आयोजित ग्राम #नेवनारा में लगने वाले स्पंज आयरन एवं प्रदूषण युक्त उद्योगों को क्षेत्र से बाहर रखने संबंधी बैठक में सम्मिलित हुआ.. बेमेतरा जिला कृषि आधारित जिला है.. और अन्य जिलों के अपेक्षा प्रदूषण रहित है.. क्षेत्र में प्रदूषण फैलाने वाले उद्योग नहीं है.. क्षेत्र की जनता का मुख्य साधन कृषि है.. ऐसे में अगर बेमेतरा क्षेत्र में कोई उद्योग लगता है तो वह कृषि से संबंधित ही होना चाहिए.. l मैंने किसान महाबैठक में उपस्थित किसानों को अपनी पार्टी जनता कांग्रेस की ओर से उन्हें आश्वस्त किया कि किसानों की हर लड़ाई में हम उनके साथ है और उनकी मंशा के विपरित कोई भी उद्योग नहीं लगने देंगे l