शुभम श्रीवास/रतनपुर : कांग्रेस सरकार ने विधानसभा चुनाव में युवाओं और बेरोजगारों के लिए बेरोजगारी भत्ता और और नौकरी देने का वादा किया था लेकिन एक 31 महीने हो जाने के बाद भी ना युवाओं को न नौकरी मिली और ना बेरोजगारी भत्ता इन सब वादाखिलाफी के लिए राज्य की कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है l इसके लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा रतनपुर मंडल ने महामाया चौक युवा चौपाल लगाकर युवाओं से फार्म भरवाकर कांग्रेस सरकार के किये गए वादे को याद दिलाया गया है इस कार्यक्रम में बेरोजगार युवाओ ने का समर्थन मिला और सहयोग मिला l युवा मोर्चा के इस युवा चौपाल में प्रमुख रूप से युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र कश्यप ,युवा मोर्चा उपाध्यक्ष राजु मानिकपुरी, दिपेश जलकारे , कुनाल सारथी, हर्ष पटेल , सुनील यादव , रामा जयसवाल, युवा चौपाल में विशेष सहयोगी किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष दुर्गा बबलू कश्यप , नपा उपाध्यक्ष कन्हैया यादव , सांसद प्रतिनिधि रविन्द्र दुबे, संतोष यादव पोंडी , ज्वाला कौशिक , अजय महावर
एवम रतनपुर भाजपा आईटीसेल प्रभारी सुधाकर तम्बोली सहित मंड़ल के समस्त कार्यकर्ताओं ने उपस्तिथ होकर कार्यक्रम को सफल बनाया l
कांग्रेस के वादाखिलाफी के विरोध में रतनपुर में युवा मोर्चा ने लगाया चौपाल
