प्रांतीय वॉच

त्रिलोक श्रीवास ने सैकड़ों सहयोगियों के साथ किया मुख्यमंत्री का जबरदस्त आतिशी स्वागत

Share this

शुभम श्रीवास/रतनपुर : बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता त्रिलोक. श्रीवास मार्गदर्शक जिला पंचायत सदस्य/ जिला योजना समिति सदस्य, मार्गदर्शक पार्षद वार्ड क्रमांक 68 नगर पालिका निगम बिलासपुर ने अपने सैकड़ों सहयोगियों के साथ रायपुर जाकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल्ली प्रवास के पश्चात आगमन पर कुंडहर चौक वीआईपी रोड के पास जबरदस्त आतिशी स्वागत किया, इस अवसर पर श्री त्रिलोक श्रीवास के साथ कांग्रेस नेता श्री मनोज श्रीवास महेश मिश्रा जी सुनील शर्मा श्री मुकेश बंजारे रवि बघेल जनपद सदस्य राजेश सिंह गौड़ दीपक कश्यप जितेंद्र शर्मा शुभम श्रीवास हरबंस कस्तूरिया सरपंच राकेश चौहान मुरली राव राजाराम धुरी, ठाकुर पवन सिंह बरन करियारे हरीश वर्मा शुभम . श्रीवास रोहन महानंद गौरव पटेल डोडी भूपेंद्र मरकाम जनक मरकाम अनिल मरावी गिरीश राज सहदेव राज चेतन मरावी वासु पांडे ललित राज सुभाष सूर्यवंशी ईश्वर बलदेव सूर्यवंशी अनुराग कौशिक बाबू दास मानिकपुरी स्वयं कौशिक प्रेम शंकर कौशिक कमल देवांगन दीपक यादव संदीप कर पार्थ पोर्ते सहित डेढ़ सौ से ज्यादा लोग उपस्थित थे l

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *