देश दुनिया वॉच

बाल काले करने के हैं शौकीन तो हो जाएं सावधान, इस कंपनी का पकड़ा गया छत्तीसगढ़ में डुप्लीकेट हेयर डाई

Share this

अंबिकापुर : . अगर आप बालों में मेहंदी, हेयर डाई लगाने के शौकीन हंै तो सावधान रहें, क्योंकि अंबिकापुर में डुप्लीकेट हेयर डाई बेची जा रही है। शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने शहर के डीसी रोड स्थित एक दुकान में छापेमारी कर काफी मात्रा में डुप्लीकेट प्रेम हीना हेयर डाई जब्त किया है। पुलिस ने दुकान संचालक के खिलाफ कार्रवाई की है।गौरतलब है कि प्रेम हीना प्राइवेट लिमिटेड इंदौर में संचालित है। इसके अंबिकापुर स्थित दरिमा रोड में मित्तल सेल्स के संचालक आशीष मित्तल थोक विक्रेता हैं। यहां से पूरे शहर व आसपास के शहरों में सप्लाई की गई है। इसी बीच अंबिकापुर में प्रेम हीना हेयर डाई का डुप्लीकेट तैयार कर बेचे जाने की जानकारी इंदौर स्थित प्रेम हीना प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को लगी। इसके बाद कंपनी के कर्मचारी ने अंबिकापुर आकर विभिन्न दुकानों से प्रेम हीना हेयर डाई खरीदा। शहर के डीसी रोड स्थित आकाश जनरल स्टोर से उक्त कंपनी का हेयर डाई खरीद कर जांच कराई गई तो व डुप्लीकेट पाया गया। कंपनी द्वारा उसी दुकान से 3 बार जांच के लिए हेयर डाई खरीदा गया पर सभी बार डुप्लीकेट पाया गया। इसके बाद कंपनी द्वारा इसकी शिकायत कोतवाली में की गई। शिकायत के बाद पुलिस ने डीसी रोड स्थित आकाश जनरल स्टोर में छापामारी कर 570 पाउच प्रेम हीना का ब्लैक व 690 पाउच ब्राउन कलर डुप्लीकेट पाया गया। पुलिस ने हेयर डाई जब्त कर दुकान संचालक रोशन अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ धारा 103, 104 व ट्रेडमार्क एक्ट कॉपी पेस्ट 63 के तहत कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया गया है।

थोक विक्रेता के दुकान में भी जांच
पुलिस ने बताया कि कार्रवाई के दौरान आकाश जनरल स्टोर के संचालक रोशन अग्रवाल ने बताया कि उसने डुप्लीकेट माल थोक विक्रेता दरिमा रोड स्थित मित्तल सेल्स के संचालक आशीष मित्तल के यहां से खरीदा था। पुलिस ने जब थोक विक्रेता के यहां छापामारी की तो वहां डुप्लीकेट का एक भी पाउच नहीं पाया गया। पुलिस ने बताया कि डुप्लीकेट का काम आकाश जनरल स्टोर के संचालक द्वारा ही किया जाता था।

तेल मसाले सहित अन्य चीजों का भी डुप्लीकेट
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर में डुप्लीकेट का बड़ा कारोबार चल रहा है। शहर के बड़े व्यापारियों द्वारा खाने के तेल, मसाले सहित अन्य खाद्य पदार्थों में मिलावट कर बेचने का काम किया जा रहा है। 4 वर्ष पूर्व शहर में डुप्लीकेट सरसों तेल तैयार करने की फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ था। इस दौरान काफी मात्रा में डुप्लीकेट खाने के तेल बरामद किए गए थे।

स्वास्थ्य से हो रहा खिलवाड़
शहर के बड़े व्यापारियों द्वारा अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में खाने-पीने से लेकर क्रीम पाउडर व सर्फ -साबुन का भी डुप्लीकेट बनाया जा रहा है। खाद्य पदार्थ डुप्लीकेट बेचे जाने से इसका असर लोगों के स्वास्थ्य पर सीधा पड़ रहा है। वही इस मामले में जिम्मेदार खाद्य विभाग मौन पड़ा हुआ है। खाद्य विभाग द्वारा कभी भी इस मामले में जांच नहीं की जाती है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *