प्रांतीय वॉच

नर्सिंग का पेपर लीक करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, 25 हजार रुपए में बिक गए कॉलेज के प्यून और क्लर्क, पूर्व छात्र निकला मास्टरमाइंड

Share this

भिलाई : रायपुर आयुष एंड हेल्थ साइंस यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त सीएम नर्सिंग कॉलेज के बीएससी नर्सिंग सेकंड ईयर पेपर के लीक होने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य सरगना कॉलेज का पूर्व छात्र तोकेश्वर कुमार साहू निकला। जिसने पेपर लीक कराने के लिए पैसे दिए थे। कॉलेज के कलर्क मनोज साहू, भृत्य अर्जुन साहू और लालमणी साहू के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ छत्तीसगढ़ सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधनों का निवारण अधिनियम की धारा 10 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की। सभी को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

16 अगस्त से होनी थी परीक्षा
सुपेला टीआई सुरेश ध्रुव ने बताया कि नेहरु नगर सीएम कॉलेज वर्ष 2003 से संचालित है। जहां जीएनएम, बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग कोर्स कराया जाता है। बीएससी नर्सिंग वर्ष 2020-21 की परीक्षा 16 अगस्त से 2 सितम्बर 2021 तक होना था। कॉलेज में बीएससी नर्सिंग की प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षा 16 अगस्त 2021 और 17 अगस्त 2021 को हो चुका था। जिसकी परीक्षा पेपर लीक होने की खबर फैली। इसके बाद आयुष एंड हेल्थ साइंस यूनिवर्सिटी रायपुर ने समिति बनाकर जांच की। जांच करने आए अधिकारी बचे हुए पेपर के प्रश्न पत्र अपने साथ ले गए।

जांच कमेटी को पैकेज में मिली खामियां
पुलिस ने बताया कि कमेटी की जांच के बाद सीएम नर्सिंग इंस्टीट्यूट नेहरु नगर के प्रश्न पत्र के पैकेट में खामियां मिली। 26 अगस्त को यूनिवर्सिटी द्वारा नियुक्त किए गए ऑब्जर्वर और प्राचार्य को आयुष एंड हेल्थ साइंस यूनिवर्सिटी की जांच कमेटी के समक्ष बुलाया गया। कॉलेज के प्रश्नपत्र में मिली खामियों की जानकारी दी गई। जिसमें यह पाया गया कि कॉलेज में रखा बीएससी नर्सिंग प्रथम व द्वितीय वर्ष के पेपर लीक हुए हैं। तब नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य आशु लता मिश्रा ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई।

कॉलेज के भृत्य ने उगला सारा राज पेपर लीक करने के 25 हजार मिले थे
पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद कॉलेज के कुरुद वार्ड-16 निवासी भृत्य अर्जुन साहू को हिरासत में लिया गया। कड़ी पूछताछ की गई। अर्जुन ने सारा राज उगल दिया। उसने बताया कि बीएससी नर्सिंग प्रथम व द्वितीय वर्ष के कुल पांच पेपर उसके द्वारा कालेज के क्लर्क सिकोलाभाठा सड़क-2 सूर्यनगर निवासी मनोज साहू की मदद से प्रश्न पत्रों के पैकेट को खोलकर लीक किया गया गया। प्रश्नपत्र मोबाइल से वाट्सऐप के जरिए लीक किया है। इसके बदले में उसे 25 हजार रुपए मिले थे।

कॉलेज के पूर्व छात्र निकला पेपर लीक करने का शातिर आरोपी
भृत्य अर्जुन साहू ने पुलिस को बताया कि पूर्व छात्र उतई वार्ड-5 निवासी तोकेश्वर कुमार साहू मुख्य सरगना है, जो वर्तमान में वर्धा में मेडिकल कोर्स कर रहा है। उसने पेपर लीक कराने के लिए पैसे दिए थे। क्लर्क और अन्य स्टाफ को पैसे देने का लालच दिया था। लालच में आकर भृत्य अर्जुन ने अपने पड़ोसी आरोपी कुरुद वार्ड-16 निवासी लालमणी साहू की मदद ली। लालमणी साहू ने पैसे को अपने बैक खाता में मंगवाया था। एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि नर्सिंग पेपर लीक मामले में चार आरोपियों की संलिप्तता मिली है। इसमें कॉलेज का एक पूर्व छात्र के साथ क्लर्क और प्यून शामिल है। इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *