कमलेश लव्हत्रे/बिलासपुर : छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज़ द्वारा प्रदेश कार्यकारणी के आह्वान पर 9 सूत्रीय असंवैधानिक अधिकारों की मांग को लेकर 30 अगस्त नाकाबंदी, हाइवे रोड दर्रीघाट चौक,लावर,भोथीडीह मस्तूरी मार्ग पर नाकेबंदी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मस्तूरी को छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज़ ने सौंपा है । आर्थिक नाकेबंदी के संदर्भ में कहा गया है कि 9 सूत्रिय संवैधानिक मांग के लिए अनिश्चित कालीन धरना-प्रदर्शन 19 से 26 जुलाई तक चरणबद्ध ब्लाक स्तरीय किया गया । किन्तु उन मुद्दों पर छत्तीसगढ़ शासन और प्रशासन द्वारा कोई आश्वासन और न ही संवाद की पहल की गईं । शासन प्रशासन के इस उपेक्षा पूर्ण रवैये से अत्यंत क्षुब्ध होकर छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज़ अपने संवैधानिक मांगों को पूर्ण कराने के लिए समूचे प्रदेश में ब्लाक स्तरीय आर्थिक नाकेबंदी 30 अगस्त दिन सोमवार को करने का निर्णय लिया गया है ओमप्रकाश पैकरा अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज़ मस्तूरी परिक्षेत्र,प्रेमसागर मरकाम उपाध्यक्ष,रिखीराम नेताम,शिवप्रसाद जगत,जगन्नाथ नेताम एवं बाबूलाल मरावी सहित समाज़ के लोगों ने अनुविभगीय अधिकारी राजस्व मस्तूरी को ज्ञापन सौंपा l
सर्व आदिवासी समाज का आर्थिक नाकेबंदी मस्तूरी में 30 को
