क्राइम वॉच

ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश, 42 लाख नहीं लौटा रहा था प्रॉपर्टी डीलर, 5 लाख की सुपारी देकर कराई हत्या

Share this

रीवा : मध्य प्रदेश के रीवा जिले में पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया. युवक की हत्या बदला लेने के लिए की गई थी. उसने आरोपी से महिला बाल विकास विभाग में नौकरी के नाम पर 42 लाख रुपए ले लिए और बाद में मुकर गया. आरोपी ने 5 लाख रुपए की सुपारी देकर नाबालिगों को हत्या के लिए राजी किया. पुलिस ने 12 आरोपियों में से 8 को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें मुख्य आरोपी भी शामिल है. पुलिस बाकी चार आरोपियों की तलाश कर रही है. गौरतलब है कि करीब दस दिन पहले पुलिस को सूचना मिली थी कि जिले के अमहिया थाना क्षेत्र में हत्या हो गई है. मृतक की लाश ललपा तालाब के पास पड़ी है. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की. जांच में पता चला कि मृतक प्रॉपर्टी डीलर रोहिणी प्रसाद है. पुलिस ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि तालाब के पास कुछ लोगों ने उस पर लाठी-डंडों से लैस होकर हमला किया, जिससे उसकी जान चली गई. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ की कोशिश शुरू की और हत्या के दस दिन बाद मामले का राज खोला.

नौकरी का दीया था झांसा

रीवा सीएमपी प्रतिभा शर्मा ने बताया कि मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि मृतक रोहिणी प्रसाद की हत्या विनय मिश्रा ने की है. रोहिणी ने विनय से उसके रिश्तेदारों को महिला बाल विकास योजना में सुपरवाइजर की नौकरी दिलाने का झांसा देकर 42 लाख रुपए ले लिए थे. इसके बाद जब काम नहीं हुआ तो विनय मिश्रा ने रोहणी प्रसाद से पैसे वापस मांगे. ये पैसे देने से रोहिणी प्रसाद ने इनकार कर दिया. इसके बाद विनय ने हत्या की प्लानिंग की और 5 लाख रुपए देकर नाबालिगों के हाथों रोहिणी की हत्या करवा दी.

बाकी आरोपियों की तलाश जारी

शर्मा ने बताया कि हत्याकांड को लेकर पुलिस अधीक्षक ने अलग-अलग टीम बनाकर योजना बनाई. पता चला कि इस हत्याकांड में 12 लोग आरोपी हैं. मुख्य आरोपी सहित 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी आरोपियों की तलाश में टीमें काम कर रही हैं.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *