- आरोपीयों से नगदी रकम 2750 रूपया एवं सट्टा पटटी लिखा जप्त
दिनेश वाजपेयी/भाटापारा : पुलिस अधीक्षक आई.के.एलेसेला बलौदाबाजार के द्वारा अवैध जुआ, सट्टा शराब के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु कडे निर्देश दिये गये थे जिस पर वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन पर थाना प्रभारी थाना भाटापारा शहर निरीक्षक विजय चौधरी के कुशल नेतृत्व में धर पकड कार्यवाही हेतु स्टाप को निर्देश दिया गया था कि जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि बस सटैण्ड समा बिरयानी के पीछे, तथा बस स्टैण्ड के पीछे संतमाता कर्मा वार्ड, बस स्टैण्ड सब्जी मार्केट के पासअलग-अलग जगहों पर अंको पर रूपये पैसे की दांव लगाकर सट्टा पट्टी कागज में अंको के सामने रकम लेख कर अधिक रकम मिलने का लालच देकर सट्टा खेला रहे तथा लोगों की काफी अधिक भीड लगी है कि सूचना पर भाटापारा शहर पुलिस द्वारा टीम बनाकर एवं गवाहों को साथ लेकर मुखबीर के बताये स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही कर आरोपीगण 01- सागर रात्रे पिता जगनु रात्रे उम्र 45 साल साकिन संतमाता कर्मा वार्ड भाटापारा शहर जिला बलौदाबाजार भाटापारा । 02-राठौरदास डहरिया पिता सखाराम डहरिया उम्र 64 साल साकिन बुद्ध मुर्ती के पास गुरूनानक वार्ड भाटापारा शहर जिला बलौदाबाजार भाटापारा । 03- उदेराम कौसल पिता साधराम कौसल उम्र 49 साल साकिन बलभद्र वार्ड भाटापारा शहर थाना भाटापारा शहर जिला ब बाजार को रंगे हाथ पकडे आरोपीयों के कब्जे से कुल नगदी रकम 2750 रूपया एवं सट्टा पटटी लिखा मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया आरोपीयों का कृत्य अप. धारा 4(क) जुआ एक्ट का घटित करना पाये जाने से विधिवत गिर. कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया उक्त कार्यवाही में प्रआर राजकुमार ठाकुर, अंशुमान पाण्डे , युगल साहू , आरक्षक विरेन्द्र बघेल का विशेष योगदान रहा थाना भाटापारा शहर में अवैध जुआ-सटटा, शराब पर में लगातार कार्यवाही की जा रही है।