जगदलपुर ; पुलिस को गांजा तस्करों के खिलाफ रविवार को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। बोधघाट थाना के जवानों ने 100 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जबकि दूसरा आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है। तस्कर नंदाखोरा (30) ओडिशा के कोरापुट का रहने वाला है। जो ओडिशा से अपने साथी के साथ मिलकर बाइक के माध्यम से छत्तीसगढ़ में 7 लाख रुपए के गांजा की तस्करी कर रहा था। जिसे अड़ावल के पास घेराबंदी कर जवानों ने गिरफ्तार किया है। जिसे न्यायाल में पेश कर जेल भी भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, बस्तर जिले के बोधघाट पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तस्करों के द्वारा जंगल के रास्ते ओडिशा से गांजा की छत्तीसगढ़ में तस्करी की जाएगी। इसी सूचना के आधार पर बोधघाट थाना के जवानों ने रविवार की सुबह से ही इलाके में पहरा देना शुरू कर दिया। अड़ावल इलाके से गुजरने वाली हरेक वाहनों की तलाशी ली गई। जंगल के रास्तों में भी जवान मुस्तैद रहे। इस बीच बाइक सवार एक युवक बाइक में कुछ सामान बांध कर आ रहा था। इसके पीछे दूसरा साथी भी आ रहा था जो पुलिस को देख बाइक छोड़ कर भाग खड़ा हुआ। जवानों ने जब तलाशी ली तो दोनों बाइकों में 100 किलो गांजा बरामद किया गया है। जिसकी अनुमानित राशि लगभग 7 लाख रुपए है। जगदलपुर नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि, छत्तीसगढ़-ओडिशा के बॉर्डर इलाकों से लगातार गांजा की तस्करी की सूचना मिलती रहती है। आज भी एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से 7 लाख रुपए का गांजा, बाइक, RC बुक और एक मोबाइल फोन जब्त किया गया है। आरोपी को जेल भी भेज दिया गया है।
- ← 50 CCTV फुटेज खंगालने के बाद आरोपी पकड़ाए: ट्रेलर और 27 टन सरिया लेकर भागने वाले 1 करोड़ के सामान सहित गिरफ्तार
- CG में मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा: बरसात नहीं होने से फसल खराब होने पर 9,000 रुपए की मदद करेगी सरकार, गिरदावरी के बाद प्रति एकड़ की दर से होगा भुगतान →