कमलेश लव्हात्रे/बिलासपुर : बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बोदरी नगर पंचायत में ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीमा यादव के नेतृत्व में श्रीमती अंबालिका साहू के जन्मदिन के अवसर पर उनका उनका अभिनंदन किया गया l महिला कांग्रेस नेत्री अंबालिका साहू ने इस अवसर पर महिलाओ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार महिला काग्रेस ने बिल्हा विधानसभा क्षेत्र की मेरी बहनों का मुझे सहयोग और समर्थन मिलता है मैं उनके सहयोग का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं जब भी विधानसभा क्षेत्र के खासकर मेरी बहनो को मेरी आवश्यकता होगी मैं हमेशा उनकी सेवा में तत्पर रहूंगी l श्रम कल्याण बोर्ड की सदस्य जिला पंचायत की सभापति अंबालिका साहू ने अपनी बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आज कोई नेता के रूप में नहीं एक आपकी बहन वअपने परिवार के सदस्य के रूप में आपके बीच शामिल हुई मेरे जन्मदिन पर आप लोगों ने जो आशीर्वाद दिया इस कर्ज मैं कभी चुका नहीं पाऊंगी आने वाले समय में माननीय मुख्यमंत्री की जो भी योजनाएं हैं उसे बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के हर नागरिकों को इसका लाभ मिले इसके लिए मैं समय-समय पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार के समक्ष रखूंगी और पूरी कोशिश करूंगी सरकार की हर योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा यहां के निवासियों को मिले l जिला अध्यक्ष बिलासपुर ग्रामीण अनीता लव्हात्रे ने श्रमिक कल्याण बोर्ड के सदस्य अंबालिका साहू को जन्मदिन की शुभकामना देते हुए कहा कि आपको जो जवाबदारी कांग्रेस सरकार ने दी है हमे आशा है की इसका लाभ विधानसभा क्षेत्र के हर नागरिकों को आपके माध्यम से मिलेगा l सीमा यादव अध्यक्ष ब्लॉक महिला कांग्रेस बिल्हा द्वारा इस आयोजन में से आयोजन में जिला उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू सोनी ब्लॉक अध्यक्ष रतनपुर श्रीमती डॉक्टर नीलम सिंह ब्लॉक अध्यक्ष सकरी श्रीमती माया गंधर्व ब्लॉक अध्यक्ष मस्तूरी श्रीमती शुक्र्ता बादल खुटे ब्लॉक अध्यक्ष बेलतरा श्रीमती मधु पवन निर्मलकर संगीता तिवारी संगीता जयसवाल श्रीमती जमुना साहू नयापारा बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के अनेक महिलाएं शामिल थी l
बिल्हा विधानसभा में अंबालिका साहू का महिला काग्रेस ने किया अभिनंदन

