प्रांतीय वॉच

क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहूंगी : रंजना साहू

Share this
  • विधायक ने किया ग्राम डोड़की में लाखों के सीसी रोड़ निर्माण कार्यों का भूमि पूजन

नरेश राखेचा/धमतरी : धमतरी विधानसभा के ग्राम डोड़की में मुख्य मार्ग से श्रवण ढीमर घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य, अजीम प्रेमजी स्कूल से भैंसालेवा तलाब तक सीसी रोड निर्माण कार्य, ग्राम झिरिया में सोसाइटी पहुंच मार्ग में सीसी रोड, प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल पहुंच मार्ग में सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन मां धरती माता, गौरी गणेश भगवान की पूजा अर्चना कर विधायक रंजना साहू के मुख्य आतिथ्य एवं वरिष्ठजनों, ग्रामीणों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। विधायक श्रीमती रंजना साहू ने सर्वप्रथम उपस्थित वरिष्ठ जनों से आशीर्वाद लिए तदुपरांत विधायक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र का विकास ही सर्वप्रथम लक्ष्य है, सभी ग्रामीणों को सीसी रोड निर्माण कार्य हो जाने से बारिश के दिनों में होने वाली समस्याओं से निजात मिलेगी एवं विभिन्न प्रकार की सर्व सुविधा प्राप्त होगी, पानी सड़क के साथ-साथ ही प्राथमिकता के साथ गांव में मूलभूत सुविधा उपलब्धता ही लक्ष्य है। कोरोना महामारी में हमारी निश्चित ही कुछ समय के लिए विकट परिस्थितियां निर्मित कर दी, लेकिन पुनः अब जीवन उसी क्रम में प्रारंभ हो गया है और क्षेत्र का विकास लगातार हो रहा है, सभी निर्माण कार्य के भूमि पूजन के लिए समस्त ग्रामीणों को बधाई देती हूं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रियंका सिन्हा ने कहा कि विधायक के प्रयास एवं उनकी कार्यकुशलता से लगातार क्षेत्र में विकास की एक नई गाथा लिखी जा रही है, नित प्रतिदिन विधायक के द्वारा क्षेत्र में भूमि पूजन एवं लोकार्पण के साथ-साथ क्षेत्र में बगैर किसी भेदभाव के विकास करा रही है, एवं जनता की समस्याओं और सुविधाओं का ध्यान में रखकर कार्य कर रही है। मैं सभी निर्माण कार्य के लिए समस्त ग्रामीणों की तरफ से विधायक जी का आभार प्रकट करती हूं। कार्यक्रम को जय हिंदूजा, एवं फलेश साहू ने भी संबोधित किये। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ईश्वरलाल सिन्हा, चंदू साहू, कोदूराम साहू, मनीष यादव, तेजू राम सिन्हा, बाबूराम सिन्हा, तेजू राम बांधे, जगदीश बघेल, देव सिंह बघेल, रामनारायण देवांगन, नारायण सिन्हा, रोहित सिन्हा, टीकाराम पूर्व सरपंच, मोहन सिंहा, परमेश्वर सिन्हा, लोकेश सिन्हा, अजीत ध्रुव, मायाराम सिन्हा, मोहन ढीमर, श्रवन ढीमर, संजू यादव, जगदीश साहू, सहित ग्राम पंचायत के समस्त उपसरपंच, पंच गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन एवं आभार ग्राम सरपंच प्रदीप सिन्हा ने किया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *