कमलेश लव्हात्रे/बिलासपुर : सिविल लाइन थाना क्षेत्र में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी को चाकू मारकर लूट करने करने के मामले में महिला व नाबालिग समेत चार लोगों को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार किया है,आरोपित के कब्जे से लूट का मोबाइल जब्त किया गया है..
सिविल लाइन सीएसपी स्नेहिल साहू ने बताया कि देवरीखुर्द में रहने वाले अविनाश कुमार जायसवाल निजी फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं,बीते 19 अगस्त की सुबह वे कंपनी के काम से बिल्हा की ओर जा रहे थे,इसी दौरान गौरव पथ में उनके मोबाइल पर काल आने से वे बाइक रोककर बात कर रहे थे, इस दौरान एक युवक ने वहां पर खड़े होने का कारण पूछा। इसी बीच युवक ने उनकी पीठ में चाकू से वार कर दिया,पर बैग होने के कारण उन्हें चोटे नहीं आई,वही इसी दौरान युवक के दो और साथी वहां आ गए। युवकों ने उन्हें बाइक से गिरा दिया। इसके बाद उनका मोबाइल लूटकर फरार हो गए l
फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की,इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर लुटेरों की तलाश कर रही थी,इस पर बीच पता चला कि अशोक नगर मुस्र्म खदान में रहने वाला सरफरोज खान(21) ने अपने साथियों के साथ घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की l
इसमें आरोपित ने अपने साथी सूरज सिंह ठाकुर निवासी चांटीडीह और एक नाबालिग के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना बताया। पुलिस ने आरोपित सूरज और नाबालिग को पकड़ लिया। पूछताछ में सूरज ने बताया कि उसने लूट का मोबाइल अपनी मां शहजादी ठाकुर को छिपाने के लिए दिया है। इस पर पुलिस ने चांटीडीह में दबिश देकर आरोपित शहजादी के कब्जे से लूट का मोबाइल जब्त कर लिया है l