नई दिल्ली : असम के कामरूप जिले में चायगांव रेलवे स्टेशन के पास सरायघाट एक्सप्रेस के 4 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. रेल महकमे के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. NF Railway के अधिकारियों ने कहा है कि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. ट्रैक पर काम चल रहा है. जल्दी ही ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही बहाल हो जाएगी. बीते महीने दक्षिणी गोवा में बारिश और भूस्खलन के चलते एक पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई थी. राहत की बात यह रही कि इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ. दूधसागर और सोनौलिम के बीच यह घटना घटी थी.
ट्रेन के 4 डिब्बे पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं
