संजय महिलांग/नवागढ़। नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में लचर विद्युत व्यवस्था व लगातार बिजली कटौती को लेकर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष चंद्रकुमार बबलु राजपूत के नेतृत्व में नांदघाट बिजली ऑफिस का घेराव कर धरना प्रदर्शन कर राजयपाल के नाम ज्ञापन दिया गया। बबलु राजपूत ने कहा कि क्षेत्र में लगातार अघोषित बिजली की कटौती हो रही है। क्षेत्र के किसान छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर बिजली ऑफिस का चक्कर काटने मजबूर है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार किसानों को खाद और बिजली के लिए तरसा रही है। बिजली की कटौती के कारण के कारण किसान परेशान है। सप्ताह भर के भीतर यदी समस्या का निराकरण नही किया गया तो राष्ट्रीय राज्यमार्ग का चक्काजाम कर उग्र आंदोलन किया जाएगा। एससी मोर्चा प्रदेश महामंत्री दयावंत धर बांधे ने कहा कि सरकार ने बिजली बिल हाफ करने का वादा पूरा कर बिजली की आपूर्ति को भी आधी कर दी है। इसके चलते ग्रामीणों और किसानों को परेशान होना पड़ रहा है। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता नरेंद्र शर्मा, प्रदीप शुक्ला, भाजपा किसान मोर्चा मारो मंडल अध्यक्ष प्रेम लाल वर्मा जी, जनार्दन ठाकुर, कृष्णा ठाकुर, श्याम वैष्णव, मुचकुन्द लोधी, , बबलू बांधे, जितेन्द्र मात्रे, मनीष साहु , धर्मेंद बघेल, परमेश्वर साहु ,राजेश वर्मा, सुनील साहु, गोविंद साहु, नरायन साहु, बालशंकर वर्मा , गुनेश वर्मा, लालदास बार्गो , जित्तू साहु, बसंत साहू, डेरहू साहू ,दुर्गेश साहू दिलेश्वर ध्रुव, सेखर साहू चुडावन साहू आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम संपन्न होने के पश्चात ग्राम पंचायत खपरी ए मे स्थित सिद्ध नाला वाले बाबा धाम में दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किये।
- ← ऑनलाइन राष्ट्रगान में भाग लेने वाले गुरुकुल के 51 प्रतिभागी हुए सम्मानित
- कोरबा के पॉम मॉल में लड़की से छेड़छाड़, छोटी बहन के साथ ‘भूत बंगला’ घूमने गई थी, कर्मचारी ने की अश्लील हरकत →