रायपुर वॉच

केला बाड़ी में बिजली तार गिरने से 8 मवेशियों की मौत

Share this

रायपुर : रायपुर शहर में रविवार देर रात हुए हादसे की वजह से 8 मवेशियों की जान चली गई। यह घटना पुरानी बस्ती थाना इलाके के भाटा गांव क्षेत्र की है। घटना के बाद लोगों का गुस्सा बिजली विभाग पर फूटा क्योंकि एक तार के गिरने की वजह से यह हादसा हुआ है। सुबह मवेशियों के शवों को हटवाया गया। हादसे पर जल्द एक रिपोर्ट पुलिस, जिला प्रशासन को देगी। पुरानी बस्ती पुलिस थाने से मिली जानकारी के मुताबिक भाटागांव इलाके का वह हिस्सा जो खारुन नदी से लगा हुआ है वहां यह हादसा हुआ। इस इलाके में कई खेत है और फल-सब्जियों की बाड़ियां हैं। इस इलाके की एक केला बाड़ी में देर शाम कुछ भैंसें घुस गई थीं। इसी जगह पर ऊपर की तरफ से हाईटेंशन के कुछ तार गुजरे हुए हैं। यह तार बाड़ी के ऊपर से बस्ती की ओर ले जाए गए हैं।यह पुराने हो गए हैं और आंधी-बारिश के कारण जर्जर भी। इनमें से रात एक तार के गिर जाने से पूरी बाड़ी में करंट फैल गया। उस वक्त बाड़ी का चौकीदार भी रक्षाबंधन की वजह से बाहर गया हुआ था। करंट की चपेट में आने से वहीं छटपटाती भैंसों की जान चली गई। 8 भैसों की यहां मौत हो गई। देर रात जब चौकीदार लौटा तो उसकी नजर गिरे हुए तार पर पड़ी, टॉर्च से देखने पर भैंसे मरी दिखीं। उसी वक्त उसने पुलिस को खबर की। तब फौरन इलाके की बिजली काटी गई। स्थानीय विद्युत विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची तो आस-पास के लोगों ने नाराजगी जाहिर की। अफसरों ने लोगों को शांत कराया। मारे गए मवेशी, पास में ही डेयरी चलाने वाले दो व्यापारियों के थे। पुलिस की टीम इस घटना की रिपोर्ट बनाकर जिला प्रशासन को देगी इसके बाद मवेशियों के मालिकों को मुआवजा दिया जा सकता है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *