जशपुर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के एक परिवार में रक्षाबंधन त्यौहार की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई, जब एक दर्दनाक सड़क हादसे में परिवार के 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है। दरअसल, घटना कुनकुरी थाना क्षेत्र के जोकारी गांव की है। खबरों के अनुसार परिवार रक्षाबंधन का त्योहार मनाने जा रहा था। इसी बीच परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया। बताया जा रहा है कि दो बाइक में 5 लोग सवार थे, जिसमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क हादसे की खबर मिलते ही कुनकुरी के विधायक यूडी मिंज तुरंत मौके पर पहुंचे और अपनी गाड़ी से सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया। दरअसल, विधायक यूडी मिंज के घर के पास ही हादसा हुआ। घायलों को कुनकुरी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर पहुंची पुलिस हादसे में मारे गए लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैl
मातम में बदल गई रक्षाबंधन की खुशियां, सड़क हादसे में परिवार के दो लोगों की मौत, 3 घायल
