प्रांतीय वॉच

डीएवी स्कूल के छात्राओं ने पुलिस एवं सीआरपीएफ के जवानों के साथ मनाया रक्षाबंधन पर्व

Share this

प्रकाश नाग/विश्रामपुरी/केशकाल : बडेराजपुर ब्लॉक का एकमात्र अंग्रेजी माध्यम सीबीएसई स्कूल डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल के छात्राओं एवं शिक्षिकाओं ने अत्यंत हर्ष उल्लास के सीआरपीएफ कैम्प में जाकर जवानों के साथ राखी का पर्व मनाया। संस्था के प्राचार्य महोदया के मार्गदर्शन में सभी छात्राएं सीआरपीएफ कैंप के नौजवान साथियों एवं पुलिस थाना विश्रामपुरी के जवानों की कलाइयों में राखी बांधी। इस अवसर पर सीआरपीएफ के मेजर पंकज शर्मा ने छात्र छात्राओं को जीवन में आगे बढ़ने के लिए निरंतर प्रयास करने के साथ ही साथ स्कूली जीवन में अनुशासन के महत्ता पर बल देते हुए रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित किया। साथ ही विश्रामपुरी थाना प्रभारी रविशंकर ध्रुव ने भी छात्राओं को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया। संस्था के प्राचार्य महोदया बी पद्मावती राव ने सीआरपीएफ के जवानों को राखी बांधकर शुभकामनाएं दी। डीएवी छात्र-छात्राएं सीआरपीएफ के जवानों को देखकर बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहे थे उनकी देशभक्ति जज्बा को देखकर सभी ने सलाम किया। राखी के माध्यम से आपसी भाईचारा एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण ने सभी को प्रफुल्लित कर दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पालक सदस्यों कमलेश ठाकुर, ताराचंद सेठिया, धीरेंद्र कश्यप, सीमा प्रधान, साहू मैडम ने भरपूर सहयोग दिया साथ ही संस्था के शिक्षक शिक्षिकाओं का अमूल्य योगदान रहा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *