आफ़ताब आलम/बलरामपुर : प्राकृतिक संपदा से परिपूर्ण बलरामपुर रामानुजगंज जिले में इन दिनों प्राकृतिक उत्पाद खुखड़ी से ग्रामीण बाजार सजे हुए हैं। अपनी आजिविका के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के पहाड़ी कोरवा आदिवासी महिला-पुरुष जंगलों से पुटू खुखड़ी व सोरवा खुखड़ी लाकर सड़क किनारे बेच रहे हैं। खास बात यह है कि खुखड़ी आते ही समाप्त हो जाती है, ग्राहक खुखड़ी का बेसब्री से इंतजार करते हैं खुखड़ी की सब्जी आदिवासी व स्थानीय लोग खूब पंसद करते हैं। जंगल में पुटु-खुखड़ी बिनकर 50 रुपए दोना के रेट से खुखड़ी और 40 रूपए बंडल के रेट से पुटू बेचकर अपना रोजी-रोटी चला रहे हैं अभी बरसात के मौसम में पहाड़ी कोरवा आदिवासियों के आय का जरिया बना हुआ है। जंगल में जाकर खुखड़ी पुटू लाने के दौरान जंगली जानवर के हमले का भी खतरा बना रहता है।
- ← मिलावटी मिठाइयां बेचकर लोगों की जिंदगी से खेल रहे होटल व्यवसाई, फुड विभाग के छापा मार कार्यवाही से घबराए दुकानदर अपनी दुकान छोड़ भागे
- अंचल में धूमधाम से मनाया गया राखी का त्यौहार, बहनों ने भाईयों की कलाई पर राखी बांधकर लिया रक्षा का वचन →