प्रांतीय वॉच

राखी पर्व के चलते यातायात के प्रभारी रोशन कौशिक ने शहर में यातायात सुरक्षा की तगड़ी व्यवस्था की

Share this

■ शहर के चौक चौराहे व हर जगह यातायात की टीम रही मौजूद..!!
■ कलेक्टर चंदन कुमार के आदेशानुसार हो सकती है आज से शासकीय कर्मचारियों की दुपहिया वाहनों की चेकिंग…!!
■ जिसमें हेलमेट गाड़ी के आवश्यक कागजात तथा फोर व्हील में सीट बेल्ट लगा कर चलना होगा अनिवार्य ..!!

अक्कू रिजवी/कांकेर : कांकेर घनी आबादी और कम सड़कों के कारण हर त्यौहार में यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखना कांकेर की ट्रैफिक पुलिस के लिए अक्सर एक इम्तहान साबित होता है ।आज दिनांक रक्षाबंधन पर्व के मद्देनज़र शहर में यातायात व्यवस्था हेतु यातायात पुलिस द्वारा पैदल भ्रमण किया गया । दौरान भ्रमण यातायात नियमों का उल्लंघन रोकने हेतु मुख्य मार्ग पर मोटर साइकल एवं कारों को नो पार्किंग ज़ोन में खड़ी करने वालों पर चालानी कार्यवाही की गई, साथ ही CG 04 MU 5694 के चालक द्वारा डिवाइडर लेन क्रॉस कर एवं यातायात पुलिस द्वारा वाहन रोकने पर नहीं रुकने की स्थिति में ड्राइवर के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही कर जुर्माना भरवाया गया एवं सम्बंधित व्यक्ति के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन तैयार किया गया। इस प्रकार की तगड़ी चाक-चौबंद ट्रैफिक व्यवस्था होने के कारण आज कहीं से किसी भी छोटी या बड़ी दुर्घटना का कोई समाचार नहीं मिला है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *