प्रांतीय वॉच

राजीव भवन लोकार्पण: संगठन के कार्यों में तेजी कांग्रेसियों को एक सूत्र में बंधने का स्थान राजीव भवन: पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर

Share this

तापस सन्याल/कुम्हारी : दुर्ग जिले में नवनिर्मित राजीव भवन के लोकार्पण समारोह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम द्वारा वर्चुअल किया गया। इस दौरान जिले भर के कांग्रेसजन भारी संख्या में उपस्थित रहें। इस अवशर पर कुम्हारी क्षेत्र के समस्त कांग्रेसियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जिसमें कुम्हारी पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर, मुख्यमंत्री ओएसडी मनीष बंछोर, उपाध्यक्ष के रवि कुमार, कुम्हारी ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद सिंग राजपूत, चन्द्रप्रकास साहू, अन्य कांग्रेसियों ने भी इस शुभ अवसर पर शामिल हुए। साथ ही उद्घाटन समारोह के साक्षी बने। वहीं जिले में समस्त कांग्रेसियों को मिली इस उपलब्धि को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर का कहना है कि जिले में राजीव भवन बन जाने से कांग्रेस संगठन को और अधिक मजबूत बनाया जा सकेगा। साथ ही संगठन के कार्यों में और तेजी आएगी । उन्होंने इस उपलब्धि के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित राष्ट्रीय नेतृत्व व प्रदेश एवं जिले के समस्त कांग्रेसजनों को बधाई दी। साथ ही उन्होंने कहा कि बहुत तेज गति से राजीव भवन बनकर तैयार हो गया है। इस बात की खुशी कांग्रेस के हर नेताओं और कार्यकर्ताओं में देखने को मिली है। सोनकर ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद दुर्ग के कांग्रेसजनों को अपना एक भवन मिल गया है। यह बड़ा हर्षउल्लाष का समय है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *