इंदौर। सेंट्रल जेल में बंद सजायाफ्ता कैदी अनिल यादव ने इलेक्ट्रीक कटर से गला रेतकर खुदकुशी कर ली। अनिल हत्या के आरोप में उम्रकैद की सजा काट रहा था। 16 अगस्त को ही उसकी पत्नी से मुलाकात हुई थी। मामले की न्यायिक जांच के आदेश हो गए हैं। जेल अफसरों की सूचना पर एमजी रोड़ थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। अधीक्षक राकेश भांगरे के मुताबिक आजादनगर निवासी 48 वर्षीय अनिल पुत्र वीरसिंह यादव जेल के बढई उद्योग में काम करता था। रोजाना की तरह बंदी सफाई कार्य में लगे थे। अनिल ने लकड़ी काटने के लिए मेजरमेंट लिया और दूसरे बंदी से पाना-हथौड़ी लेने भेज दिया। तब तक उसने इलेक्ट्रीक कटर से खड़ा-खड़ा गला रेत लिया। कारखाना में मौजूद बंदी ने बचाने का प्रयास किया और अनिल को धक्का देकर गिराया। उसने कटर का प्लक भी निकाला लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। भांगरे के मुताबिक अनिल ने नरसिंहपुर में एक युवक की हत्या कर दी थी। उसने नरसिंहपुर में भी एक युवक की कटर से गला काट कर हत्या की थी। मूलत: इंदौर का होने के कारण उसका इंदौर जेल ट्रांसफर कर दिया था। अभी उसकी सजा को करीब तीन साल ही हुए थे।
सेंट्रल जेल में कैदी ने इलेक्ट्रीक कटर से खुद का गला रेता, हत्या के आरोप में उम्रकैद की काट रहा था सजा

