रायपुर वॉच

ट्रेन में भीड़: रक्षाबंधन पर्व के मद्देनजर दो दिन लोकल व पैसेंजर में महिलाओं की भीड़ अधिक, आरपीएफ की टास्क टीम स्टेशन में तैनात

Share this

बिलासपुर। रक्षाबंधन पर्व के कारण ट्रेनों में एकाएक भीड़ बढ़ गई है। इसे देखते हुए आरपीएफ में बनी टास्क टीम को प्लेटफार्म पर निगरानी करने का आदेश दिया गया है। दरअसल भीड़ का फायदा उठाकर चोर गिरोह सक्रिय हो जाता है। गिरोह के सदस्य ट्रेन में यात्रियों के चढ़ते समय में घटना को अंजाम देते हैं। टीम ऐसी भीड़ पर नजर रखेगी।पर्व रविवार को हैं। पर महिलाओं की भीड़ अभी से ट्रेनों में बढ़ गई है। बिलासपुर – रायपुर, बिलासपुर – रायगढ़ व गोंदिया- झारसुगुड़ा पैसेंजर ट्रेनों में भीड़ ज्यादा है। दरअसल इन ट्रेनों में रिजर्वेशन की बाध्यता नहीं है। जनरल टिकट लेकर कोई भी यात्रा कर सकता है। रिजर्वेशन कराने की झंझट से बचने के लि यात्री इन ट्रेनों में अधिक संख्या में यात्रा करते हैं। दो दिन ट्रेनों की स्थिति इसी तरह है।इसे देखते हुए ही आरपीएफ पोस्ट प्रभारी भास्कर सोनी ने टास्क टीम को सेक्शन या अन्य जगहों की जांच करने के बजाय केवल प्लेटफार्म में निगरानी रखने का आदेश दिया है। टीम में सात सदस्य है। इन सभी को एक साथ अलग- अलग प्लेटफार्म में तैनात रहने का निर्देश है। इसके साथ ही यदि किसी पर जरा भी संदेह होता है तो उन्हें पूछताछ के लिए पकड़ने के लिए भी कहा गया है। इधर सीसीटीवी मानिटरिंग कक्ष में तैनात बल सदस्य को भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है। इसके साथ यदि कोई संदिग्ध स्टेशन में घूमते नजर आता है तो तत्काल टास्क टीम को सूचना भी देनी है। कोरोना संक्रमण के कारण ट्रेनों में सीमित यात्री ही सफर कर रहे थे। इसकी वजह से अपराधिक मामलो में कमी भी आई है। पर अब पर्व के कारण भीड़ अधिक हो गई है। इसके साथ लंबी दूरी की ट्रेनों में रात्रिकालीन गश्त करने का भी आदेश है। व्यवस्था यह बनाई गई है कि अधिक से अधिक ट्रेनों में गश्त हो सके।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *