देश दुनिया वॉच

राजधानी दिल्ली में देर रात से लगातार हो रही बारिश, इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट

Share this

दिल्ली: उत्तर भारत में एक बार फिर से मौसम पूरी तरह से बदल गया है। भीषण गर्मी से राजधानी दिल्ली के लोगों को बड़ी राहत मिली है लेकिन वहीं कई इलाकों में तेज बारिश की वजह से पानी भर गया है। मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। दिल्ली में जलभराव से कई सड़क लॉक शुक्रवार की शाम को हुई हल्की बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया। आज सुबह भी तेज बारिश ने दिल्ली के तापमान में और गिरावट दर्ज की है। शनिवार यानि आज के लिए मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। दिल्ली के मिंटो ब्रिज के नीचे जलभराव के कारण दोनों तरफ से यातायात को बंद कर दिया है वहीं मूलचंद अंडरपास में जलभराव के कारण यातायात प्रभावित हुआ है। बारिश का असर दिल्ली ही नहीं नोएडा, गाजियाबाद, बहादूरगढ़, गुरुग्राम में भी देखा जा रहा है।

कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए उत्तर भारत के यूपी, बिहार, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश जैसे कई राज्यों में भारी बारिश और अधिकांश स्थानों पर बारिश की भविष्यवाणी कर दी है। इसके अलावा आज, राजस्थान, एमपी, छत्तीसगढ़, गुजरात और महाराष्ट्र में भारी बारिश की संभावना है। इससे वहां के किसान परेशान हैं और फसलों को सूखने से बचाने के लिए नलकूपों का इस्तेमाल भी किया जा रहा है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *