कमलेश लव्हात्रे/बिलासपुर : गांव सांगली अंबागढ़ चौकी जिला राजनांदगांव पहाड़ के ऊपर विगत 10 वर्ष पूर्व भंते संघरत्न मानक़े जी के द्वारा हजारों बौद्ध अनुयायियों के मध्य पहाड़ के ऊपर तथागत भगवान गौतम बुद्ध की भव्य गोल्डन कलर की प्रतिमा 200 फीट की ऊंचाई पर स्थापित की गई थी उसी दिन से उस स्थान पर प्रतिवर्ष 1 जनवरी को बौद्ध अनुयायियों का विशाल बुद्ध मेला धम्म परिषद का कार्यक्रम होते आ रहा है जहां हजारों की संख्या में बौद्ध उपासक उपासिकाए और बौद्ध भिक्षु उपस्थित होते हैं स्थान बहुत ही रमणीक है चारों ओर से पहाड़ है और पहाड़ के ऊपर में तथागत की भव्य मूर्ति की स्थापना की गई है उपरोक्त कार्यक्रम प्रतिवर्ष लव कुमार जी रामटेके अधिवक्ता आयकर एवं मानव अधिकार कार्यकर्ता तथा राज गामी संपदा के अध्यक्ष विवेक वासनिक जी राजनांदगांव एवं सम्माननीय तथा पूजनीय भंते संघरत्न मानके जी की
उपस्थिति में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता हैl कल दिनांक 19 अगस्त 2021 को सांगली गांव के पहाड़ के ऊपर स्थित तथागत बुद्ध की भव्य मूर्ति जो कि गोल्डन कलर की स्थापित थी को वहां के आसपास के असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर तोड़ दिया है जिससे बौद्ध समाज के उपासक बहुत आक्रोशित हैं नाराज हैं जिन्होंने आज दिनांक 20 अगस्त को थाना अंबागढ़ चौकी में प्रथम सूचना दर्ज कराई है थाना अंबागढ़ चौकी में भारतीय दंड विधान की धारा 295 के अंतर्गत अज्ञात असामाजिक तत्वों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया हैं उपरोक्त समाचार सुनकर बौद्ध समाज के अनुयायियों में अत्यंत आक्रोश एवं नाराजगी है इसी बीच बौद्ध धम्म अनुयाई बौद्ध भिक्षु भंते अंबागढ़ चौकी थाना पहुंचकर अत्यंत नाराजगी जाहिर करते हुए एफ आई आर दर्ज कराएं हैं एवं असामाजिक तत्वों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की गई है अंबागढ़ चौकी से सौरभ मिलिंद ने जानकारी दिया है कि अंबागढ़ चौकी के 20/-25 युवा थाना पहुंचकर एफ आई आर दर्ज करवाए हैं एवं तत्काल गिरफ्तारी की मांग की हैं यह समाचार सोशल मीडिया में तथा बौद्ध समाज के अन्य ग्रुपों में पहुंचते ही पूरे प्रदेश में खलबली मची है एवं तत्काल गिरफ्तारी की मांग की जा रही है यदि 24 घंटे के अंदर असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो अंबागढ़ चौकी एवं राजनांदगांव में हजारों की संख्या में बौद्ध उपासक भारतीय बौद्ध महासभा के सदस्य एवं पदाधिकारी राजनांदगांव में धरना प्रदर्शन करेंगे उपरोक्त समाचार अंबागढ़ चौकी और राजनांदगांव जिले से प्राप्त हुआ. असामाजिक तत्वों द्वारा भगवान बुद्ध की प्रतिमा को खंडित किये जाने से बौद्ध समाज में आक्रोश है, भारतीय बौद्ध महासभा छत्तीसगढ़ अर्चुअल के माध्यम से इसकी कड़े शब्दों में निंदा करती हैं , वर्चुअल में शामिल होने वालों में राष्ट्रीय ट्रस्टी सदस्य एस.आर.कांडे,प्रदेश अध्यक्ष बी.एस.जागृत.प्रदेश महासचिव भोजराज गौरखेड़े प्रदेश कोषाध्यक्ष नीलकंठ सिंगाडे,प्रदेश संस्कार प्रमुख सी.डी.खोबरागडे,प्रदेश संस्कार सचिव बेनिराम गायकवाड,प्रदेश उपाध्यक्ष सी.एल.माहेश्वरी, उपाध्यक्ष अनिरुद्ध कोचे,उपाध्यक्ष अशोक डोंगरे,रायपुर जिलाध्यक्ष प्रकाश रामटेके,अधिवक्ता संजय गजभिये,जी.एस.बावनगडे, ज्ञानिराम रामटेके,रामेश्वर रामटेके,मंशाराम चिमनकर,सौरभ मिलिन्द,हीरालाल शेंडे,सी.के डोंगरे आदि.
बी एस जागृत शामिल हुये l
असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी की मांग की
